मध्य प्रदेश के भोपाल में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. यहां फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए कुवारों को ठगने वाले एक शख्स का पर्दाफाश हुआ है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी 12वीं पास है और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इस काम को अंजाम दे रहा था. बता दें आरोपी अब तक लगभग 500 लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी कर चुका है.
शादी के नाम पर की ठगी
पुलिस ने बताया कि कस्तूरबा नगर के रहने वाले 47 साल के आनंद दीक्षित ने साइबर क्राइम ब्रांच को इश बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर संगम विवाह मेट्रो मनी का एड दिखा था. जिसके बाद उन्होंने उस पर क्लिक किया, इसके बाद उनको व्हाट्सएप चैट पर कई लड़कियों के फोटोज भेजे गए, जिसमें से फोटो सिलेक्ट करने के बाद कॉल सेंटर की लड़कियों द्वारा उनसे बात की गई. इसके बाद शादी के शामान से लेकर पंडित के खर्चे के पैसे ऐंठना सुरू कर दिए. इस सिलसिले में लगभग 1.50 लाख रुपये की ठगी की गई.
ये भी पढ़ें-साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 5 ठग गिरफ्तार, 239 लोगों से 110 करोड़ की ठगी को दिया अंजाम
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 420 IPC का केस दर्ज कर लिया है. जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल 2 मोबाईल फोन जब्त किये गए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर फर्जी तरीके से 6 मैट्रिमोनियल बेवसाइट तैयार की. इन सप्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज तैयार कर इनके एड देते थे. इसके बाद फर्जी बायो डाटा तैयार कर लोगों को लूटते थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP: 12वीं पास बना ठग, फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर कुंवारों को जमकर लूटा