मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अमुसार, दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोस्ती के बाद युवक ने युवती से शादी के झूठे वादे किया साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि युवती भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की रहने वाली है. उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ के रहने वाले युवक से इंटाग्राम के रिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक ने युवती से शादी का वादा किया और दोनों कमला पार्क इलाके में रूम किराये पर लिया और करीब एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे.
ये भी पढ़ें-राजस्थान से सामने आया चौकानें वाला मामला, हेल्पर नें यूट्यूब से देखकर मरीज की कर दी ईसीजी
लिव-इन में रहने के दौरान दोंने के बीच शारीरिक संबंध बने. युवती ने शिकायत में बाताय कि जब भी लो शादी की बात करती तो युवक बात को टाल देता था. आखिर में युवक शादी करने से मुकर गया. इतना ही नहीं जब युवती की शादी दूसरे युवक के साथ तय हुई तो उसने युवक को कॉल करके सादी तुड़वा दी. इम सबके बाद युवती ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, शादी का झूठा वादा कर तुड़वाई सगाई