Madhya Pradesh Shocking News: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली. 49 साल के मेडिकल स्टोर मालिक ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कथित तौर पर इस बात से परेशान होकर आत्महत्या कर ली क्योंकि बेटी ने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने बंदूक की गोली की आवाज सुनी और जब तक वे उसके कमरे में पहुंचते तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी. अपर पुलिस अधीक्षक, कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि युवती 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चली गई थी. युवक दूसरे समुदाय से संबंधित है. घर से जाने के बाद परिवार वालों ने लड़की खोजबीन शुरू की और वह इंदौर में पाई गई. युवती को परिवार वापस घर ले आया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान युवती ने दावा किया कि उसने कानूनी रूप से शादी की है और अपने पति के साथ ही जाएगी. बेटी का ये फैसला पिता झेल नहीं पाया और मौत को गले लगा लिया.
पिता ने छोड़ा सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, मेडिकल स्टोर के मालिक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जो अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर लिखा था. उस नोट पर पिता ने जाहिर किया कि वे अपनी बेटी के फैसले खुश नहीं हैं और बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की इससे वे दुखी हैं. पिता ने लिखा, 'तुमने गलत किया. मैं जा रहा हूं. मैं तुम दोनों को मार सकता था लेकिन मैं कैसे मेरी बेटी की हत्या कर सकता था.?'
एनडीटीवी की रिपोर्ट में उनके द्वारा लिखे गए नोट का हवाला देते हुए कहा गया है, 'बेटी, तुमने जो किया वह ठीक नहीं था... और जो वकील चंद पैसों के लिए पूरे परिवार की बलि चढ़ा देता है - क्या उसकी बेटियां भी नहीं हैं? क्या वह एक पिता का दर्द नहीं समझता? एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया और अब समाज में कुछ भी नहीं बचा है.'
कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए व्यक्ति ने कहा कि अगर आर्य समाज के तहत शादी वैध नहीं है तो अदालत लड़की को उसके साथी के साथ जाने की अनुमति कैसे दे सकती है?
यह भी पढ़ें - Madhya Pradesh Crime News: फर्जी 'ब्रिटिश' डॉक्टर बनकर की हार्ट सर्जरी, 7 की मौत का आरोप, इलाके में हड़कंप
पिता पर हमला, पुलिस कर रही जांच
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल स्टोर मालिक के रिश्तेदारों ने मृतक की बेटी से शादी करने वाले व्यक्ति के पिता पर कथित तौर पर हमला किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि व्यक्ति के पिता को कथित तौर पर उसके घर से घसीटा गया और तब तक पीटा गया जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कथित आत्महत्या और उसके बाद हुए हमले की जांच कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MP Crime News: 'बेटी की हत्या नहीं कर सकता' : लड़की ने परिवार की मर्जी के खिलाफ की शादी तो पिता ने कर ली आत्महत्या