डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान एकदम चुनावी मोड में हैं. चुनाव के ऐलान के बाद शिवराज सिंह के बयान खूब चर्चा में आ रहे हैं. अब शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर वह मर भी गए तो राख में से फीनिक्स पक्षी की तरह जिंदा हो जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग उनका श्राद्ध करने की सोच रहे हैं, मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं. इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि अब शिवराज सिंह चौहान खुद मान रहे हैं कि वह मायावी हैं, वह खुद ही अपने आप को फीनिक्स पक्षी बता रहे हैं. शिवराज का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'वैसे मामा से कांग्रेस बहुत डरती है. राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक! कल को तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया. ट्वीट कर दिया कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया. मेरे प्यारे भाइयो और बहनो, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं. ऐसा क्या है मामा में? कांग्रेस के लोगों दिन-रात सुबह-शाम एक ही नाम रटते हैं, शिवराज चौहान, शिवराज चौहान.'

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले ही जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI का लेवल डरा देगा

कांग्रेसियों की लंबी उम्र की कामना
उन्होंने आगे कहा, 'मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक. अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा जनता की सेवा के लिए. मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालो, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो.'

यह भी पढ़ें- बक्सर में जहां डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, जानिए अब कैसा है वहां का हाल

शिवराज के बयान पर जवाब देते हुए पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा ने कहा, 'सीएम शिवराज मायावी हैं. वह काल्पनिक जीवन जी रहे हैं. हकीकत की बजाय लोगों को सिर्फ मूर्ख बना रहे हैं. झूठी घोषणाओं में जुटे हुए हैं यह उन्होंने खुद स्वीकार लिया. बता दें कि फीनिक्स पक्षी या मायावी पछी का जिक्र दंत कथाओं में है. माना जाता है कि इसका जीवन 500 से 1000 वर्ष होता है. समय पूरा होने पर वह जल जाता है और अपनी राख से फिर जन्म लेता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mp cm shivraj singh chouhan says i am phoenix bird will get alive after dying
Short Title
शिवराज चौहान बोले, 'मर भी गया तो फीनिक्स की तरह राख से पैदा हो जाऊंगा'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shivraj Singh Chauhan (File Photo)
Caption

Shivraj Singh Chauhan (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

शिवराज चौहान बोले, 'मर भी गया तो फीनिक्स की तरह राख से पैदा हो जाऊंगा'

 

Word Count
411