डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. बजट को लोकलुभावना बताया जा रहा है. शिवराज सरकार ने छात्रों से लेकर आम आदमी तक का खास ख्याल रखा है. राज्य को मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने की बात कही गई है.

जगदीश देवड़ा ने अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया है. बजट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के लिए भी ऐलान किया गया है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. राज्य में पांच मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 'कट, कमीशन और करप्शन, शराब घोटाले में शिक्षा मंत्री', सिसोदिया के इस्तीफे के बाद बीजेपी का तंज

आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के बजट में क्या-क्या है खास?

1. शिवराज सरकार ने 1 लाख नौकरियों का वादा किया है. सरकार ने कहा है कि लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये महीने की आर्थिक सहायता मिलेगी.

2. कॉलेज टॉपर छात्राओं को ई-स्कूटी गिफ्ट की जाएगी.

3. सिंगरौली में एक खनन विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान किया गया है.

4. राज्य में MBBS की सीटें 2,055 से बढ़ाकर 3,605 करने की तैयारी की जा रहीहै.

5. इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल  के लिए 710 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

6. राज्य में कम्प्यूट्रीकरण के लिए 80 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

7. 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

8. शिवराज सरकार कर्जदार किसानों के सरकारी संस्थानों से​ लिए गए कर्ज का ब्याज भरेगी.

9. आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

10. मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है.

11.  घुमंतू जातियों के लिए शिवराज सरकरा कौशल योजना शुरू करेगी, जिसके तहत 252 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MP Budget 2023 Shivraj Chouhan BJP government first e budget employment e scooty Medical college key details
Short Title
नौकरी, ई स्कूटी और मेडिकल कॉलेजों की सौगात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
Caption

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

Date updated
Date published
Home Title

नौकरी, ई स्कूटी और मेडिकल कॉलेजों की सौगात, सीएम शिवराज के बजट में क्या-क्या खास? पढ़ें