डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें कई सांसदों, केंद्रीय मंत्री और हाई प्रोफाइल नेताओं को टिकट दिया गया है. खुद कैलाश विजयवर्गीय ने यह तक कह दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने जिम्मेदारी दी है तो मिलकर लड़ेंगे. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसी को लेकर तंज कसा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट करके इसकी तुलना रावण से करते हुए कहा है कि अपनी हार सामने देखकर रावण ने भी कुंभकर्ण, अहिरावण और मेघनाद को मैदान में उतार दिया था.

इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में सोमवार को ही पीएम मोदी एमपी पहुंचे थे. उनके लौटते ही शाम को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई. 39 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कुल 7 लोकसभा सांसद शामिल हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी शामिल है. बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में रहे हैं लेकिन हर बार बाजी शिवराज सिंह चौहान ने ही मारी है.

यह भी पढ़ें- MP: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा

सिंधिया पर भी कसा तंज
अब एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने इस कैंडिडेट लिस्ट के बारे में ट्वीट किया है, 'हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था. बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है.' कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को विधानसभा में टिकट न मिलने को लेकर तंज भी कसा है और कहा है, 'बीजेपी ने सरपंच पद के लिए भी कुछ लोगों के नाम सुरक्षित रखे हैं.'

यह भी पढ़ें- MP में क्या सीएम बदलने की तैयारी में है बीजेपी? उम्मीदवारों में कई CM कैंडिडेट भी शामिल

इस लिस्ट में बीजेपी ने सांसद राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद गणेश सिंह और सांसद रीती पाठक को टिकट दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mp assembly elections bjp candidate 2nd list congress compares it with ravan
Short Title
बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट पर बोली कांग्रेस, 'रावण ने भी कुंभकर्ण, अहिरावण को उतार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MP Assembly Elections
Caption

MP Assembly Elections

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट पर बोली कांग्रेस, 'रावण ने भी कुंभकर्ण, अहिरावण को उतारा था'

Word Count
390