डीएनए हिंदीः लोकसभा (Lok Sabha) में पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध का अंत हो गया है. कांग्रेस (Congress) के सभी निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द हो गया है. सरकार विपक्ष के साथ सहमति से एक प्रस्ताव लेकर आई. इसके बाद कांग्रेस के सभी सांसदों का निलंबन रद्द हो गया. बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर , टीएन प्रतापन , जोथिमणि और राम्या हरिदास को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद संदन में जमकर हंगामा हुआ था. निलंबन के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में ही धरना भी दिया. 

वहीं लोकसभा में महंगाई पर चर्चा जारी है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. मनीष तिवारी ने कहा कि महंगाई 30 साल में सबसे ज्यादा है. लघु उद्योग पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. देश के लोगों को बजट बिगड़ गया है. पिछले करीब डेढ़ साल से महंगाई दर डबल डिजिट में बनी हुई है. चावल से लेकर दही और बच्चों की पेंसिल से लेकर शार्पनर तक सभी जरूरी चीजें महंगी हो चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
motion to remove the suspension of mps passed in lok sabha debate on inflation 
Short Title
Parliament: लोकसभा में सभी सांसदों का निलंबन हुआ वापस, महंगाई पर चर्चा शुरू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लोकसभा में महंगाई पर चर्चा की जा रही है.
Date updated
Date published
Home Title

Parliament: लोकसभा में सभी सांसदों का निलंबन हुआ वापस, महंगाई पर चर्चा शुरू