डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में बहने वाली इकलौती नदी यमुना की तस्वीरें अक्सर प्रदूषण की वजह से वायरल होती हैं. अब यह वजह बदलने वाली है क्योंकि दिल्ली की यमुना में मोटर बोट चलाने की तैयारी हो रही है. शुरुआत में सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ ब्रिज के बीच में मोटरबोट चलाई जाएगी. बीते शनिवार को इसके लिए नेवी की एक मोटरबोट की मदद से ट्रायल भी किया गया. यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. कुछ जगहों पर गहराई बढ़ाने के लिए मशीनों की मदद से खुदाई की जा रही है ताकि कहीं पर बोट फंसने की घटना न हो.

दिल्ली में जब वजीराबाद के पास सिग्नेचर बनकर तैयार हुआ था, तब सरकार की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही यमुना के आसपास के एरिया को डिवेलप किया जाएगा और एक खूबसूरत पर्यटक स्थल बनाया जाएगा. इससे सिग्नेचर ब्रिज घूमने आने वाले सैलानियों के लिए एक सुंदर पर्यटक स्थल मिलेगा. वहीं सिग्नेचर ब्रिज को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए नीचे से बह रही यमुना में टैक्सी मोटर बोट भी चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें- सवा लाख का इनामी था मोहम्मद गुरफान, UP STF ने एनकाउंटर में मार गिराया 

नेवी से मांगी गई थी मोटरबोट
अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा सैलानियों के यमुना मोटर बोट की सवारी कराने का सपना जल्द पूरा करने के लिए ट्रायल के लिए यमुना नदी में नौसेना द्वारा के मोटर बोट उतारी जा चुकी हैं. आपको बता दें कि यमुना में भारतीय नौसेना की वर्क बोट उतारी गई. इस बोट ने सिग्नेचर ब्रिज और आईटीओ के बीच 11 किलोमीटर की पहली यात्रा पूरी की. यह वर्क बोट हाल ही में कोच्चि से लाई गई है. सिग्नेचर ब्रिज और आईटीओ ब्रिज के बीच यमुना का निरीक्षण करने के बाद उपराज्यपाल ने नौसेना से आधिकारिक तौर पर एक बोट उपलब्ध कराने की मांग की थी. इस वर्क बोट की लंबाई 11 मीटर और चौड़ाई 1.7 मीटर है. इसका वजन लगभग 12 टन है. इसमें 35 यात्री सवार हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं नवजोत सिंह सिद्धू की होने वाली बहू इनायत रंधावा? बेटे करण ने गंगा किनारे की सगाई

बताया जा रहा है कि यमुना मोटर बोट चलाने की लिए कम से कम 3 मीटर यानी लगभग 10 फुट पानी होना जरूरी है. उसी के चलते अब यमुना नदी में जलधारा के बीच वाटर क्रेन बोट से सिग्नेचर ब्रिज से ITO तक यमुना में रास्ता क्लियर करने का कार्य शुरू किया जा चुका है. अब केंद्र सरकार की तरफ से सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के एरिया को धीरे-धीरे पर्यटक स्थल बनाने की योजना और कार्य शुरू किया जा चुका है. हर रोज सिग्नेचर ब्रिज पर घूमने के लिए सैकड़ों सैलानी आते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
motar boat service to start in yamuna in delhi between signature bridge and ito bridge
Short Title
दिल्ली में यमुना नदी में चलने वाली है मोटर बोट? जानिए किस इलाके में बनेगा ये टूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yamuna River
Caption

Yamuna River

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में यमुना नदी में चलने वाली है मोटर बोट? जानिए किस इलाके में बनेगा ये टूरिस्ट प्लेस