डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली भले की कई मामलों में आगे हो लेकिन प्रदूषण के मामले में उसका सबसे बुरा हाल है. यही असर दिल्ली से सटे गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा का भी है. नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) ट्रैकर के मुताबिक, साल 2022 में देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली रहा. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फरीदाबाद और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद शहर थे. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले नोएडा का भी बुरा हाल रहा. हालांकि, वह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. 

NCAP ट्रैकर के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में PM2.5 का घनत्व 99.71 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. इसी की तुलना देश के औसत आंकड़ों से करें तो यह दोगुने से भी ज्यादा है. साल 2022 में पूरे देश में PM2.5 का सालाना औसत 40 था. आपको बता दें कि PM2.5 का मतलब ऐसे प्रदूषकों से है जिनका व्यास 2.5 माइक्रोन से भी कम होता है. ये इंसान के फेफड़ों और खून में आसानी से घुस जाते हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आए फरीदाबाद में PM2.5 का स्कोर 95.64, गाजियाबाद में 91.25 और नोएडा में 80.44 रहा.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में सांस छोड़ने पर क्यों निकलता है मुंह से धुंआ? क्या आपको पता है कारण

काफी बड़ा है NCAP का लक्ष्य
रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 8 ऐसे हैं जो गंगा के मैदानी क्षेत्र में आते हैं. इस पूरे क्षेत्र में हवा का हाल सुधारने की सख्त जरूरत है. साल 2019 में केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए NCAP का काम हवा की गुणवत्ता सुधारना और उसमें प्रदूषण कम करना है. 2024 तक हवा में प्रदूषण की मात्रा को 20 से 30 प्रतिशत तक कम करना है.

यह भी पढ़ें- इन 9 राज्यों में 15 जनवरी को होने वाली है बारिश, भयानक ठंड के लिए हो जाएं तैयार

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पटना (90.88), पांचवें पर मुजफ्फरपुर (86.92), नोएडा (80.44), मेरठ (77.68), गोबिंदगढ़ (72.39), गया (70.84) और जोधपुर (69.3) हैं. यहां यह बताना भी जरूरी है कि PM2.5 का स्तर 25 से कम होने पर हवा बहुत अच्छी और साफ मानी जाती है. 25 से 50 के बीच ठीक-ठाक मानी जाती है. 50 से 100 का मतलब है कि हवा प्रदूषित है. 100 से 300 का मतलब है कि हवा हद से ज्यादा प्रदूषित है और यह जानलेवा हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
most polluted city of 2022 is delhi air pollution pm2.5 level of ghaziabad and noida aqi level
Short Title
2022 में सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली, जानिए नोएडा और गाजियाबाद का क्या है हाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air Pollution
Caption

Air Pollution

Date updated
Date published
Home Title

2022 में सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली, जानिए गाजियाबाद और नोएडा का क्या है हाल