डीएनए हिंदी: रूस के मॉस्को शहर से गोवा आ रहे Azur Air की एक चार्टर्ड फ्लाइट को गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी. यह फ्लाइट पिछले 10 घंटों से जामनगर एयरपोर्ट पर ही खड़ी है. सूचना मिली थी कि इस फ्लाइट में बम है. बम की खबर आते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. हालांकि, 8-9 घंटे की छानबीन के बाद एनएसजी का कहना है कि बम की खबर अफवाह मात्र थी. दूसरी तरफ Azur Air का कहना है कि इस फ्लाइट की उड़ान का फैसला जांच के बाद ही होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे. बम की अफवाह मिलते ही गोवा जा रही फ्लाइट के लिए जामनगर एयरपोर्ट पर जगह बनाई गई और उसे डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सुरक्षा एजेंसियां ने पूरी फ्लाइट की अच्छे से जांच की है और बम की खबरों को झूठी पाया गया है.
यह भी पढ़ें- मास्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, गोवा ATC को मिली थी विमान में बम की धमकी
यात्रियों के सामान की हो रही है जांच
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने बताया, "सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक इस फ्लाइट की अच्छे से जांच की है. हवाई जहाज और सभी यात्रियों की जांच पूरी हो चुकी है. यात्रियों के सामान चेक किए जा रहे हैं और उनसे जुड़ी जानकारी भी वेरिफाई की जा रही है. हमें इस फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी. सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंच में बैठाया गया है."
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बाद बारिश बढ़ा सकती है मुसीबत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Gujarat | Outside visuals from Jamnagar Aiport where Moscow-Goa chartered flight was diverted after Goa ATC received a bomb threat. pic.twitter.com/yXIumIWyUG
— ANI (@ANI) January 10, 2023
गोवा एटीसी को बम की सूचना मिलते ही फ्लाइट को जामनगर में उतारा गया. इस फ्लाइट को आइसोलेशन रनवे पर खड़ा करके फटाफट सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ के अलावा तमाम अन्य सुरक्षा बलों के जवान तैनात कर दिए गए थे. बम निरोधक दस्ते को बुलाकर पूरी फ्लाइट की जांच करवाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मॉस्को-गोवा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से अटकी सांसें, जानिए अब क्या हो रहा है