डीएनए हिंदी: रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड विमान (Moscow-Goa chartered flight) को सोमवार देर रात इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. 244 पैसेंजर के साथ उड़ान भर रहे विमान के अंदर बम होने की जानकारी गोवा एटीसी को किसी ने फोन पर दी थी. इसके बाद तत्काल विमान को गुजरात के जामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया, जहां इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत उसे लैंड कराया गया है.
सभी पैसेंजर तत्काल उतारे गए नीचे
ANI ने जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर के हवाले से बताया गया है कि विमान ने एयरपोर्ट पर रात करीब 9.49 बजे सुरक्षित तरीके से लैंड किया. विमान के उतरते ही उसमें मौजूद सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया और विमान से दूर सुरक्षित इलाके में पहुंचाया गया. एयरपोर्ट के बाहर भी इस दौरान गहमागहमी बनी रही. चारों तरफ पुलिस व सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ली.
Gujarat | Outside visuals from Jamnagar Aiport where Moscow-Goa chartered flight was diverted after Goa ATC received a bomb threat.
— ANI (@ANI) January 9, 2023
Aircraft is under isolation bay & further investigation is underway. pic.twitter.com/rjge2VLnxe
विमान की चल रही है जांच
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल विमान को आइसोलेशन एरिया में पार्क किया गया है और उसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने अभी इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
244 पैसेंजर के साथ मास्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, गोवा ATC को मिली थी विमान में बम की धमकी