Delhi NCR Weather: दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) क्षेत्र में आज सुबह - सुबह बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है. इस दौरान, अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है.
बारिश से तापमान में कमी
VIDEO | Early morning rains in parts of Delhi-NCR. Visuals from Dhaula Kuan area.#DelhiRains #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wWMuyjmHU1
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश ने क्षेत्र के तापमान को गिराने में अहम भूमिका निभाई है. सर्दी का प्रभाव पहले से ही महसूस किया जा रहा था, लेकिन लगातार बारिश ने इसे और बढ़ा दिया. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है. यह दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है, क्योंकि पिछले कुछ समय से प्रदूषण की मार झेलने के बाद बारिश ने राहत की खबर लेकर आई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली- एनसीआर में झमाझम बारिश, सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे Video
अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने के आसार
विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. यह समय दिल्लीवासियों के लिए सर्दी के मौसम का शिखर हो सकता है. दिल्ली मे झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में ट्रैफिक सेवा भी प्रभावित हुई है. जिसके कारण लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली वालों के लिए ये बारिश बनी आफत, आने वाले दिनों में पड़ेगी इतनी ठंडी कड़कड़ाने लगेंगे दांत, देखें Video