डीएनए हिंदी: गाजियाबाद की डासना जेल में 140 कैदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई है. जेल में एकसाथ इतने सारे कैदियों के HIV संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. अब जेल में मौजूद सभी कैदियों का HIV टेस्ट किया जा रहा है. डासना जेल के अधीक्षक एके सिंह ने भी 140 कैदियों के एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि जेल में 17 कैदी TB से भी संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी जेल में कोई कैदी आता है तो उसका एचआईवी टेस्ट किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये एचआईवी पॉजिटिव कैदी आमतौर पर सीरिंज के जरिए ड्रग्स लेते हैं जो एचआईवी फैलाने का कारण है.
Video: गाजियाबाद में करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवाने पर पिटा पति, देखें वायरल वीडियो
जेल में संक्रमित पाए गए पॉजिटिव कैदियों को ऐड्स कंट्रोल सोसायटी भेज दिया गया है जहां उनका इलाज किया जाएगा. जेल में मिले टीबी के मरीजों अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. आपको बता दें कि डासना जेल में 1704 कैदियों को रखने की व्यवस्था है जबकि इसमें 5500 कैदी रखे गए हैं. हापुड़ और गाजियाबाद की एक ही जेल होने की वजह से यहां कैदियों की संख्या अधिक है.
पढ़ें- पिटबुल डॉग ने किया बच्चे पर हमला, चेहरे पर आए 150 से ज्यादा टांके
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गाजियाबाद की जेल में 140 कैदी कैसे हुए HIV संक्रमित? मचा हड़कंप