डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मोरबी पुल हादसा व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है. पीड़ितों के साथ मेरी दुआएं हैं. एक घड़ी बनाने वाली ऐसी कंपनी को पुल निर्माण का ठेका क्यों दिया गया, जिसे इसका कोई अनुभव नहीं था?"

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना ब्रिटिश युग का पुल रविवार को टूट गया था, जिसमें अभी तक 134 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. प्रेस वार्ता के दौरान AAP प्रमुख ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी संघर्ष कर रही है क्योंकि आगामी चुनाव में ‘AAP’ उसे चुनौती देने वाली है.

पढ़ें- Morbi: पीएम के पहुंचने से पहले अस्पताल चमकाने में जुटा प्रशासन, विपक्ष हमलावर

मोरबी हादसे पर सिसोदिया ने किए पांच सवाल

मोरबी हादसे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मोरबी में पुल गिरने के जिस हादसे के कारण पूरा देश हिला हुआ है, शोक मना रहा है, वह एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है. गुजरात में भाजपा के भ्रष्टाचार ने 150 लोगो की जान ले ली है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने भाजपा सरकार से 5 सवाल भी किए.

पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: मोरबी से पहले इन जगहों पर पुल टूटने की वजह से हुए हैं भयंकर हादसे

मनीष सिसोदिया ने पूछा कि घ़ॉी बनाने वाली कंपनी को ठेका क्यों दिया गया. उन्होंने पछा कि ठेका बिना टेंडर किसी कंपनी को क्यों दिया गया. उन्होंने यह भी सवाल किया कि जो पुल 8 महीने में बनना था वह 5 महीनों में क्यों शुरू कर दिया गया. इसके अलावा उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि कंपनी से भाजपा को कितना चंदा मिला और FIR में कंपनी के मालिक का नाम क्यों नहीं है.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Morbi Bridge Collapse is a result of corruption in Gujarat says Arvind Kejriwal
Short Title
Morbi पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा- अरविंद केजरीवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
Caption

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Morbi पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा- अरविंद केजरीवाल