उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की मस्जिद (Moradabad Mosque Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-जूते चलाए और डंडे से भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह सारा विवाद कुछ बच्चों के बीच के झगड़े से शुरू हुआ था और देखते ही देखते भारी बवाल में बदल गया. इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बच्चों के बीच झगड़े से बढ़ा बवाल
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मारपीट की घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जीपुर में हुई है. यहां बड़ी मस्जिद में कुछ लोग जमा थे और यहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-जूते चले. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बेल्ट और डंडे से भी एक-दूसरे की पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मुरादाबाद की मस्जिद में भिड़े नमाजी, जमकर चले लाठी-डंडे और बेल्ट, बच्चों के विवाद में बड़े आए आमने-सामने.
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) September 3, 2024
30 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो, आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल.#Moradabad #UttarPradesh #ViralVideos #Masjid #UPNews pic.twitter.com/Tm4dZmcN0O
यह भी पढ़ें: PM Modi In Brunei: ब्रूनेई पहुंचे पीएम मोदी, क्राउन प्रिंस ने किया शाही स्वागत
पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाले पक्ष का कहना है कि यहां पर बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बच्चों के बीच झगड़ा बढ़ा तो उन्होंने आपस में एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी. इसके बाद दोनों बच्चों ने घर जाकर मारपीट की बात बताई. दोनों के ही घरवाले मस्जिद में मिल गए और उन्होंने आपस में मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मस्जिद में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अजित पवार ने कर दी 60 सीटों की डिमांड, महायुति में आएगी दरार?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video: मस्जिद में बच्चों की लड़ाई से बढ़ा बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लात-जूते