डीएनए हिंदी: संसद में सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. अगले सप्ताह भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा भड़कने के आसार हैं. विपक्षी दलों (Opposition) से जुड़े सूत्रों का दावा है कि मोदी सरकार (Modi Government) संसद में अगले सप्ताह महंगाई के मुद्दे पर चर्चा शुरू करा सकती है. अगर यह चर्चा शुरू हुई तो जमकर सियासी हंगामा भड़केगा.
विरोधी दलों का दावा है कि सरकार सेना में भर्ती की 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) पर चर्चा को लेकर तैयार नहीं दिखती और इस आधार पर चर्चा कराने से इनकार कर सकती है कि यह केस कोर्ट में विचाराधीन है.
लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में 19 सांसद निलंबित, विपक्ष ने कहा- सस्पेंड कर दिया लोकतंत्र
जब तक निलंबन वापस नहीं, तब तक सदन में चर्चा नहीं
केंद्र सरकार (Union Government) भले ही महंगाई और दूसरे मुद्दों पर चर्चा कराना चाहती हो लेकिन विपक्ष किसी भी चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है. विपक्षी दलों ने यह जाहिर कर दिया है कि महंगाई पर सदन में तब तक कोई चर्चा नहीं होने दी जाएगी जब तक दोनों सदनों के निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस नहीं ले लिया जाता.
असंसदीय शब्द, रिकॉर्ड से हटा देंगे... सुनते तो हैं लेकिन इनके नियम नहीं जानते तो जान लें सबकुछ
क्यों निलंबित हुए हैं सांसद?
संसद में अशोभनीय व्यवहार करने और आसन की अवमानना करने के मामले में राज्यसभा (Rajya Sabha) के 20 और लोकसभा के चार सदस्यों को निलंबित किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने बुधवार को कहा कि अगर निलंबित विपक्षी सांसद माफी मांग लें और आश्वासन दें कि वे सदन में तख्तियां नहीं दिखाएंगे तो आसन उनके निलंबन को वापस ले सकता है.
एंग्लो इंडियन कौन होते हैं? क्यों संसद और विधानसभा में इनके लिए खाली रहती थी सीटें
किन शर्तों पर निलंबन हो सकता है वापस?
लोकसभा में कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन को वापस लेने की मांग की. इस पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर विपक्षी नेता यह जिम्मेदारी लेते हैं कि आगे विपक्षी सांसद आसन के निकट नहीं आएंगे और तख्तियां नहीं दिखाएंगे तो निलंबन वापस लिया जा सकता है. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अगले सप्ताह भी संसद में भड़केगा हंगामा, सांसदों के निलंबन पर केंद्र को घेरेगा विपक्ष