डीएनए हिंदीः दुनियाभर में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके लेकर कई देशों में अलर्ट जारी किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी की है. दुनियाभर में मंकीपॉक्स के अब तक 18 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. यह बीमारी अब तक 78 देशों में फैल चुकी है. जानकारी के मुताबिक 70 फीसदी केस यूरोपीय देशों में ही सामने आए हैं. इसके अलावा एक चौथाई मामले अकेले अमेरिका में सामने आ चुके हैं.
केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. अब मंकीपॉक्स के संपर्क में आए लोगों को 21 दिन का आइसोलेशन जरूरी होगा. दरअसल इस बीमारी में इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का है. अगर किसी को यह बीमारी हो जाए तो उसका प्रभावित त्वचा को पूरी तरह ढकना जरूरी है. वहीं मास्क लगाना भी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ेंः स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, ब्राह्मण-OBC या जाट, किस चेहरे पर दांव खेलेगी बीजेपी?
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, ठंड लगने, चेहरे या जननांगों पर दाने और घाव का कारण बनता है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति या उसके संपर्क में आने की वजह से भी फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, यौन संबंध बनाने या उसकी इस्तेमाल की हुई चीजों के इस्तेमाल से भी बीमारी फैलने का खतरा है.
Same Sex संबंधों की वजह से भी फैली बीमारी
डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन विभाग के प्रमुख रहे डॉ. डेविड हेमन ने कहा कि सबसे मजबूत सिद्धांत यह है कि स्पेन और बेल्जियम में आयोजित दो रेव पार्टी की वजह से बीमारी का बड़े पैमाने पर प्रसार हुआ है. केनेरी आइलैंड में 'गे प्राइड कार्यक्रम' और बीमारी के बीच संभावित जुड़ाव की जांच की जा रही है. इस कार्यक्रम में 80,000 लोग आए थे. समलैंगिकों और अन्य लोगों के बीच यौन संबंधों की वजह से इस बीमारी का प्रसार हुआ है. ये यौन संबंध असुरक्षित तरीके से बनाए गए थे और ऐसे संबंध हमेशा खतरनाक होते हैं. बता दें कि इससे पहले तक मंकीपॉक्स अफ्रीका में ही सीमित था और वहां यह एक स्थानीय बीमारी थी.
ये भी पढ़ेंः ED RAID: ममता के मंत्री की करीबी अर्पिता के घर फिर मिले 20 करोड़ रुपये और 2 करोड़ का गोल्ड, 3 मशीन से गिने नोट
भारत में आए 5 केस
देश में अबतक मंकीपॉक्स के 5 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 केरल, एक केरल और एक दिल्ली का है. चिंता की बात यह है कि बुधवार को ही नोएडा और गाजियाबाद से मंकीपॉक्स के 3 संदिग्ध केस मिले हैं. इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध पेशेंट झारखंड से भी मिला है. हालांकि नोएडा की महिला का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
किसिंग, हगिंग से लेकर सेक्सुअल बिहेवियर तक... मंकीपॉक्स को लेकर जारी हुई ये गाइडलाइन