पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है कि यूपी के रहने वाला एक शख्स की वहां पर गिरफ्तारी हुई है. इस शख्स का नाम मोहम्मद उस्मान बताया जा रहा है. इसका नाता संभल जिले से है. मूल रूप से ये संभल में मौजूद दीपा सराय क्षेत्र का निवासी है. उस्मान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान की ओर से भारत सरकार को सूचना दी गई है. एक बड़ा तथ्य ये भी सामने आया है कि उस्मान उसी इलाके का बाशिंदा है, जहां पर दंगे हुए थे. इस सूचना के आने से पूरा संभल और दीपसराई इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
लाहौर की जेल की कैद में है मोहम्मद उस्मान
मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में किस तरह से दाखिल हुआ, साथ ही उसका वहां जाने का क्या मकसद था, इन सारे ही सवालों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सभी बातों का पता लगाया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने उस्मान को लेकर जानकारी यूपी पुलिस को दी है. साथ ही पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए कागजात को भी सौंपा गया है. संभल पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर आगे की तफ्तीश जारी है. मंत्रालय से प्राप्त हुए कागजात में लिखा हुआ है कि उस्मान की गिरफ्तारी साल 2024 में ही हो गई थी. वो इस समय लाहौर की जेल में कैद है. मोहम्मद उस्मान की ओर से संभल में कई इज्जतदार लोगों का उल्लेख किया गया है. इन लोगों में संभल के पूर्व सांसद सफी उर रहमान के नाम का भी जिक्र है.
सामने आई कई लोगों के अल कायदा में जुड़े होने की बात
पिछले दिनों एक खुफिया रिपोर्ट में इस बात की चर्च की गई थी कि संभल के दीपासराई इलाके से कई लोग गायब हैं. रिपोर्ट में कई लोगों के अल कायदा को जॉइन करने की भी बात कही गई थी. दरअसल कहा दा रहा है कि इंडियन सबकॉन्टिनेंट में अल कायदा की एक अलग इकाई (AQIS) काम करती है. यहां के कुछ लोगों ने इसे ही जॉइन किया है. AQIS का मुखिया मौलाना असीम उमर का नाता भी संभल के इसी इलाके से था. आपको बताते चलें कि असीम उमर 2019 में अमेरिकी फौज के हाथों अफगानिस्तान में मारा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ गिरफ्तार, दंगा प्रभावित क्षेत्र दीपा सराय से है ताल्लुक