डीएनए हिंदीः पंजाब के मोहाली (Mohali) में बड़ा हादसा हो गया है. फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मेले में झूला जॉयराइड (Joyride) टूटने से बच्चों और महिलाओं समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना रविवार देर रात की है. रात करीब 9 बजे मेले में लगा झूला 50 फीट की ऊंचाई पर अचानक गिर गया. घायलों को इलाज के फेज-6 स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
3 सेकेंड में नीचे आया झूला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले झूला थोड़ा झुका था. इसके बाद अचानक से नीचे आ गिरा 3 सेकेंड में ही झूला गिर गया. इससे लोगों के सिर, गर्दन, पीठ और पैर में चोटें आई हैं. कुछ घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच लोगों को फेज 9 के निजी अस्पताल में भी दाखिल किया गया है.
#mohaliIncident from phase 8 #mohali #Punjab many children injured .
— jai yadav (@Jai7deep) September 4, 2022
Prayers please 🙏🏽🙏 pic.twitter.com/FyNi0fqvYi
घटना की वीडियो आया सामने
इस घटना को वीडियो भी वायरल हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कि पहले तो सबकुछ ठीक रहता है लेकिन बाद में झूला थोड़ा झुकता है और अचानक से नीचे गिर जाता है. झटका इतना तेज था की झूले में लगी कई कुर्सियां भी टूट गईं. झूला टूटते ही लोग चिल्लाने लगते हैं. मेले में भगदड़ जैसा माहौल हो जाता है. डीएसपी सिटी 2 एचएस बल ने कहा कि जॉयराइड के मालिक जयपुर के मुकेश शर्मा हैं. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: मोहाली में बड़ा हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरा झूला, बच्चों-महिलाओं समेत 15 से ज्यादा घायल