डीएनए हिंदी: अग्निपथ योजना के मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिर गई है. विपक्षी पार्टियां भी मांग कर रही हैं कि इस योजना को वापस लिया जाए. अब कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि इस योजना के पीछे सरकार की नीयत कुछ और है. कांग्रेस के मुताबिक, सरकार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की मानसिकता को सेना में डालना चाहती है. 'अग्निपथ योजना' की घोषणा के बाद चार दिनों से प्रदर्शन जारी है. यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में हिंसक घटनाएं और आगजनी भी हुई हैं.
हिंसक प्रदर्शनों और युवाओं के गुस्से को देखते हुए अब गृह मंत्रालय ने घोषणा कर दी है कि अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद CAPF और असम राइफल्स की नौकरियों में 10 पर्सेंट का आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा, अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए पांच साल की और बाकी के बैच के लिए उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का भी ऐला किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन जारी, ट्रेनें रुकीं, इंटरनेट बंद, अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
'योजना सिर्फ़ दिखाने के लिए आर्थिक, नीयत कुछ और है'
मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'सरकार की नई योजना को लेकर देश का माहौल देख ही रहे हैं. सरकार इस योजना को लाने का कारण आर्थिक बता रही है, कई विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने के बाद यह पता लगा है कि यह योजना दिखाने के लिए आर्थिक है लेकिन असल में सरकार की नीयत कुछ और है. सरकार संघ की मानसिकता को सेना में लाना चाहती है.'
यह भी पढ़ें- Agnipath Protest बिहार में ही क्यों हो रहा है? जानिए सेनाओं में किस राज्य के कितने जवान करते हैं काम
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, 'नोटबंदी के दौरान 50 दिन में 60 बार परिवर्तन किया गया, जीएसटी के अंदर 10 महीने में 376 बार परिवर्तन हुआ और काले कानून में एक साल जिद पर अड़े रहने के बाद फिर पीछे हटना पड़ा. CAA ढाई साल पहले लेकर आए लेकिन आप कानून नहीं बना पा रहे हो और अब अग्निपथ योजना में भी पिछले 3 दिनों में 3 बार परिवर्तन हो चुके हैं. सरकार से हम गुजारिश करेंगे कि इस योजना को तुरंत वापस ले.'
यह भी पढ़ें- अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 10% आरक्षण, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
'क्या सरकार चाहती है कि नौजवान लोग गैंग चलाएं?'
चार साल सेवा के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पवन खेड़ा ने कहा, 'क्या कारण है कि 4 में से एक को सेना में रखेंगे बाकी तीन को आप वापस भेज देंगे? सरकार समाज का सेनाकरण कर रही है इसलिए यह बहुत चिंता का विषय है. हम आए दिन देखते हैं कि अमेरिका में स्कूल में गोलियां चल रही हैं. सरकार 4 में से 3 नौजवानों को समाज में छोड़ देंगे. समाज में क्या स्थिति होगी? सरकार क्या चाहती है कि हमारे नौजवान गैंग चलाएं? जो हाल डीमोनेटाइजेशन ने अर्थव्यवस्था का किया, यह वही डिमानेटाइजेशन सेना का हाल करेगी.'
दरअसल, इस योजना के खिलाफ सड़कों पर तमाम प्रदर्शन किया जा रहा है, जहां कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखा जा रहा है. बिहार, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों में लगातार उग्र प्रदर्शन जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

अग्निपथ योजना के मुद्दे पर बीजेपी पर बरसी कांग्रेस
Agnipath Scheme: कांग्रेस का आरोप- अग्निपथ के जरिए संघ की मानसिकता को सेना में डालना चाहती है सरकार