मोदी सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024 (Broadcasting Bill 2024) को फिलहाल के लिए वापस ले लिया है. केंद्र सरकार का कहना है कि अब सभी पक्षों से बातचीत और विचार लेने के बाद ही बिल लाया जाएगा. विमर्श के बाद नए मसौदे के लिए 15 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया गया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बिल पेश किया था, लेकिन इसके प्रावधानों का विरोध इंडिविजुअल क्रिएटर्स और डिजिटल ब्रॉडकास्टर्स कर रहे थे.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दी जानकारी
मोदी सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024 को वापस ले लिया है. फैसले की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देते हुए कहा कि विधेयक का एक मसौदा तैयार कर रहे हैं. इस मसौदा विधेयक को 10 नवंबर 2023 को जारी किया गया था. मसौदा जारी करने से पहले जनता और जिन पर भी यह कानून प्रभाव डालेगा उनसे राय ली गई थी. अलग-अलग समूहों और लोगों की सुझाव और टिप्पणियां हमें मिल रही हैं. मसौदा विधेयक पर चर्चा करने के लिए सबके सुझाव लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में यूट्यूबर ने शेयर की 'मोर करी' पकाने की रेसिपी, बवाल के बाद अरेस्ट
ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024 का ड्राफ्ट पिछले साल नवंबर में ही तैयार किया गया था. मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग (MIB) ने आम लोगों की प्रतिक्रियाओं के लिए इसकी डेडलाइन 15 जनवरी 2024 रखी थी. इस मानसून सत्र में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे पेश किया था. हालांकि, इंडिविजुअल क्रिएटर्स इस बिल को लेकर आशंकित थे और उनकी ओर से कई सुझाव आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोदी सरकार ने वापस लिया ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला