प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नए साल की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के हित के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा सस्ती दर पर किसानों के लिए DAP खाद उपलब्ध कराने के लिए फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनियों के लिए स्पेशल पैकेज बढ़ाने का भी फैसला किया है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस फैसले के बाद किसानों को 50 किलो की डीएपी खाद की एक बोरी 1350 रुपये में मिल सकेगी. इसपर जो भी अतिरिक्त खर्च होगा, उसे केंद्र सरकार वाहन करेगी. केंद्र सरकार इसके लिए 3850 करोड़ रुपये की सब्सिडी फर्टिलाइजर (डीएपी) बनाने वाली कंपनियों को देगी.
डीएपी पर सब्सिडी देने का क्या मकसद?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीसीईए की बैठक के बाद बताया कि डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) फर्टिलाइजर के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी-दिसंबर, 2025 की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है. वैष्णव ने कहा कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्ध कराना है.
यह भी पढ़ें- 15 मिनट तक फोन पर गिनाते रहे एक-दूसरे की कमियां...पत्नी से झगड़े के बाद कारोबारी ने लगाया मौत
पीएम फसल बीमा योजना के लिए 69,515 करोड़
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है. फसल बीमा न देने पर पेनल्टी भी नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा कृषि जगत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को विस्तार के लिए 824.77 करोड़ रुपये के बजट का भी आवंटन किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फसल बीमा के लिए 69,516 करोड़, 1350 रुपये में DAP खाद... नए साल पर किसानों को मिली बड़ी सौगात