भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद करने के बाद युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय के आदेश पर देशभर के 244 शहरों में मॉक ड्रिल (Mock Drill) आयोजित किया जा रही है. दिल्ली, नोएडा, मुंबई, अमृतसर, बेंगलुरु, जयपुर समेत कई शहरों में युद्ध जैसे हालात में दुश्मन के हवाई हमलों से कैसे बचा जाए इसकी लोगों को ट्रेनिंग दी गई.
दिल्ली में मॉक ड्रिल के बाद ब्लैकआउट
दिल्ली के खान मार्केट में मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने हिस्सा लिया. नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भी बुधवार शाम मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल के बाद दिल्ली में रात 8 से 8:15 बजे के बीच ब्लैकआउट किया गया. इस दौरान पूरा दिल्ली अंधेरे में डूब गया. एनडीएमसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद (पावर ब्लैकआउट) कर दी गई.
अंधेरे में डूबे शहर
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में ब्लैकआउट के बाद लाइटें फिर से चालू की गई हैं. वहीं, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक, स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में धीरे-धीरे रोशनी वापस आ रही है. मॉक ड्रिल के तहत भोपाल में ब्लैकआउट के क्षण को ड्रोन से लिया गया.
#WATCH | Lights turn back on gradually at Swaminarayan Akshardham Temple in Delhi following the blackout, as part of the mock drill ordered by the MHA. pic.twitter.com/V5i2NRQe33
— ANI (@ANI) May 7, 2025
#WATCH | Lights turn back on at Rashtrapati Bhavan in Delhi following the blackout, as part of the mock drill ordered by the MHA. pic.twitter.com/82H3txVBcn
— ANI (@ANI) May 7, 2025
नोएडा में भी मॉक ड्रिल
गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह अभ्यास पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुआ. जिले के तीनों प्रमुख जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक साथ मॉक ड्रिल की गई, जिसमें पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, मेडिकल टीम और अन्य आपातकालीन एजेंसियां सक्रिय रहीं.
#WATCH | A comprehensive mock drill is being conducted at Delhi's Khan Market.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/W2qbkNwanD
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A mock drill is being carried out at Mumbai's Cross Maidan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/907WmftjEL
वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में मॉक ड्रिल की गई. राजस्थान के जयपुर के MI रोड, बेंगलुरू के हलसुरु झील, पुणे के काउंसिल हॉल और हैदराबाद के काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल हुई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Mock Drill
बज गया युद्ध का सायरन... दिल्ली-मुंबई समेत इन राज्यों में हुई मॉक ड्रिल, 13 मिनट के लिए अंधेरे में डूबे शहर