डीएनए हिंदी: हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक झड़प के बाद बंद हुए इंटरनेट को दो हफ्ते बाद बहाल कर दिया गया है. इसके साथ ही नूंह की बाजारों में रौनक लौट रही है. प्रशासन ने अब कर्फ्यू में भी ढील देने की बात कही है. आइए जानते हैं कि नूंह में हिंसा के बाद हालात कितने बदले हैं.
स्वतंत्रता दिवस से पहले नूंह में प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है लेकिन इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी हैं. जिससे लोगों को राहत मिली है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंटरनेट की सुविधाएं बहाल जरूर की गई है लेकिन इंटरनेट स्पीड अभी बहुत कम है. जिसकी वजह से लोग वीडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढें: जानें भारत तक कैसे पहुंची जलेबी, आखिर क्यों बन गई देश की राष्ट्रीय मिठाई
सड़कों पर लौट रही है रौनक
सांप्रदायिक दंगों की वजह से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था. अब इन जगहों पर रौनक दिखाई दे रही है. पुलिस लगातार कई जिलों में फ्लैग मार्च कर रही है और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. पुलिस शांति व्यवस्था के लिए भी सतर्क है. जानकारी के लिए बता दें कि प्रशासन ने 14 और 15 अगस्त के दिन कर्फ्यू में 14 घंटे ढील देने की बात कही है. बताया जा रहा है कि हिंसा के बाद हालत अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन अभी भी पूरी तरह से कर्फ्यू नहीं हटाया गया है.
यह भी पढें: स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन का मजा न हो खराब, इसलिए 'चीनी शैतान' से रहें दूर
ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा
नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी. जिसकी वजह से आसपास के जिलों में भी सांप्रदायिक झड़प हो रही थी. इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. जानकारी के लिए बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू लग गया था. इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. जिससे घरेलू वाईफाई कनेक्शन की मांग बढ़ गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नूंह में हिंसा के दो हफ्ते बाद बहाल हुआ इंटरनेट, कर्फ्यू में दी गई ढील