डीएनए हिंदी: राहुल गांधी एक बार फिर सावरकर पर दिए गए एक बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर हैं. उनकी महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा प्रभावित हो सकती है. उनके बयान पर भड़के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी के खिलाफ राहुल गांधी को काले झंडे दिखाएंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब शुक्रवार को बुलढाणा जिले के शेगांव में पहुंचेगी तब वे काले झंडे दिखाएंगे.
औरंगाबाद से मनसे कार्यकर्ता शेगांव जाएंगे, जहां गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुक्रवार को पहुंचनी है. राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के अकोला जिले के वडेगांव में संवाददाता सम्मेलन में सावरकर की आलोचना की थी.
'अंग्रेजों की मदद, नेहरू-पटेल को दिया धोखा', राहुल ने सावरकर की चिट्ठी दिखाकर BJP पर बोला हमला
किस बयान पर घिरे हैं राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने ब्रिटिश शासकों की मदद की थी और डर के मारे उन्हें दया याचिका लिखी थीं. दो दिन पहले, कांग्रेस नेता यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रतीक सावरकर हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर विरोध शुरू हो गया है.
Veer Savarkar Row: राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर के पोते ने कराई FIR, उद्धव ठाकरे ने भी छोड़ा साथ
मनसे की औरंगाबाद इकाई के अध्यक्ष सुमीत खांबेकर ने कहा, 'शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मनसे कार्यकर्ता शेगांव के लिए रवाना होंगे और वहां राहुल गांधी को काले झंडे दिखाएंगे.'
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्र गीत बजाने को कहा, बज उठा नेपाल का राष्ट्रीय गीत, भाजपा ने की खिंचाई
राहुल गांधी के बयान से सहमत नहीं शिवसेना
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यह तय करना चाहिए कि दिवंगत वी डी सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिले. ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट और कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुरे फंसे राहुल गांधी, मुश्किल हुई महाराष्ट्र की राह, मनसे कार्यकर्ता दिखाएंगे काले झंडे