डीएनए हिंदी: मिजोरम (Mizoram) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इकलौते विधायक बुद्ध धान चकमा (Buddha Dhan Chakma) के साथ ही 12 अन्य नेताओं को भ्रष्टाचार के एक मामले में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. स्पेशल जज वनलालेनमाविया ने तुइचांग के विधायक समेत 13 लोगों को 2013 से 2018 के बीच चकमा स्वायत्त जिला परिषद (CADC) के 1.37 करोड़ रुपये के गबन के लिए एक साल की जेल की सजा सुनाई.
क्या है विधायक पर आरोप?
कोर्ट ने उन्हें 22 जुलाई को विकास कार्यों के लिए रखी विशेष सहायता निधि से पैसे निकालने और अपनी आधिकारिक शक्तियों का दुरुपयोग करने का दोषी ठहराया था. जब यह भ्रष्टाचार हुआ तो ये सभी सीएडीसी के सदस्य थे.
10 हजार का जुर्माना, दोषियों की हुई तत्काल रिहाई
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक कोर्ट ने उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना राशि न देने पर उन्हें 30 अतिरिक्त दिन की सजा काटनी होगी. अदालत ने सुनवाई के तुरंत बाद ही दोषियों को जमानत पर रिहा कर दिया. उनके वकील ने याचिका दी थी कि वे इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे.
- Log in to post comments
Mizoram में BJP के इकलौते विधायक को एक साल की कैद, भ्रष्टाचार का है आरोप