डीएनए हिंदी: बिहार में सरेआम हुए आरजेडी नेता के मर्डर ने बिहार पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव में शनिवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने आरजेडी नेता को गोलियों से भून दिया. तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक साकेत सिंह पसराहा पंचायत के प्रधान सुशीला संपत के पुत्र थे. साकेत एक निर्माणाधीन मंदिर का जायजा लेने पहुंचे थे. इस बीच वहां पर तीन बाइक पर हथियार बंद 6 बदमाश पहुंचे. अचानक ताकत पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगते ही साकेत नीचे गिर पड़ा. सिर और पेट में गोली लगने की वजह से घटनास्थल पर ही साकेत ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- जमकर धक्कामुक्की के बाद हिरासत में लिए गए पहलवान, जंतर-मंतर से उखाड़े गए तंबू

मजदूर के चेहरे पर लगी गोली

घटना के दौरान साकेत के साथ खड़े एक मजदूर के गाल में भी गोली लग गई.  उसे भी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव हो गई.  मौके पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए.  वहीं, सरेआम हुई इस हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले में कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें- नई संसद से पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जान लें इसकी खासियतें

बदमाशों ने साकेत पर पहले भी किया था हमला

राजनीति में एक्टिव होने के कारण साकेत का कई बार कुछ लोगों से विवाद भी हो चुका था. इससे पहले भी उन पर हमला किया गया था. साल 2021 में अपराधियों ने साकेत को गोली मार दी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हालांकि इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली थी. जानकारी के लिए यह भी बता दें कि उस समय साकेत के साथ खड़े एक अध्यापक को गोली लग गई थी. जिसमें उसकी जान चली गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Miscreants killed RJD leader Saket in Bihar Khadgia know crime news here in hindi
Short Title
बिहार में सरेआम मर्डर, आरजेडी नेता पर बदमाशों ने बरसाई गोली, हुई मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Murder news
Caption

RJD Leader murder in hindi

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में सरेआम मर्डर, आरजेडी नेता पर बदमाशों ने बरसाई गोली, हुई मौत