पंजाब के जगरांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक लड़की के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की, लकिन लड़की ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बात से नाराज होकर युवक ने साथियों के साथ मिलकर लड़की के घर में घुस कर हमला कर दिया. आरोपी ने लड़की के सिर पर बोतल से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात आरोपियों समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.
महिला ने दर्ज की शिकायत
थाना सिटी के एसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती है. लड़की न बताया कि जब भी वो घर से स्कूल के लिए जाती थी तो आरोपी अजय गिल उस के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. वह उसे रास्ते में घेर कर उससे जबरदस्ती दोस्ती करने को कहता था. हालांकि, लड़की ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने घर जाकर पूरे मामले की जानकारी परिजानों को दी.
आरोपियों ने की मार-पीट
आरोपी जब पीड़िता के घर पहुंचे तो उसके पिता ने आरोपी अजय गिल को रोका और उसके परिजनों से शिकायत करने को कहा. इस बात से आरोपी ने अपनी बेइज्जती महसूस की और अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर ईंट-पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया और घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए.
घर में घुसकर आरोपी अजय ने हाथ में पकड़ी बोतल लड़की के सिर पर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से धमकियां देते हुए फरार हो गए. लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: छेड़छाड़ करने से रोका तो घर में घुसे मनचले, लड़की के सिर पर बोतल से किया वार