डीएनए हिंदी: Tikamgarh News- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे लगता था कि मां उसे प्यार नहीं करती है और जानबूझकर रोजाना उसे पीटती है. हत्या करने के बाद उसने खुद ही पुलिस कंट्रोलरूम को हत्या की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- JP Nadda ही बने रहेंगे BJP President, जून 2024 तक कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर
टीकमगढ़ की भगत नगर कॉलोनी का है मामला
यह दर्दनाक वाकया टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र की भगत नगर कॉलोनी में रहने वाले रमेश रजक के घर हुआ है. रमेश रजक के 17 वर्षीय बेटे ने अपनी मां सपना रजक (42) को मंगलवार दोपहर में गोली मार दी. गोली मारने के लिए बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया. रमेश रजक इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं और इसीलिए उन्होंने लाइसेंसी बंदूक ले रखी थी. बेटे ने मां को गोली मारने के बाद डायल 100 पर फोन कर हत्या की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में बताया कारण तो हैरान रह गई पुलिस
टीकमगढ़ पुलिस के एएसपी सीताराम के मुताबिक, पुलिस के पहुंचने पर हत्यारोपी बेटा आराम से कुर्सी पर बैठा था. जब उससे हत्या का कारण पूछा गया तो वह बोला कि मां प्यार नहीं करती थी, बस मारपीट करती रहती थी. इससे परेशान हो गया था. सीताराम के मुताबिक, हत्यारोपी का एक भाई है, जो उससे बड़ा है. वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. हत्यारोपी ने अपनी मां के सीने में गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्यारोपी के पिता से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने अपनी बंदूक इतनी लापरवाही से क्यों रखी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेटा दुलार नहीं मिलने से था नाराज, बाप की लाइसेंसी बंदूक से मां को मारी गोली, मौत