वाराणसी में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मलहिया गांव में एक साथ 40 कुंवारी लड़कियों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से मैसेज आया कि आप गर्भवती हैं. ये मैसेज देखकर परिवार और लड़कियों के होश उड़ गए. मोबाइल पर आए मैसेज में पोषण ट्रैकर में पंजीकरण और पुष्टाहार सेवा का भी जिक्र था. 

आखिर मामला क्या है, समझें?
वाराणसी के मलहिया गांव की 40 कुंवारी लड़कियों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से मैसेज आया-बधाई हो! आपका बच्चा पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक पंजीकृत हो गया है. आप होम विजिट के माध्यम से स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सुविधाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र जाकर उठा सकती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए 14408 पर कॉल करें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय. एक अन्य मैसेज में लिखा- आपका टेक होम राशन आज दे दिया गया है. यदि आपको अपना टेक होम राशन प्राप्त नहीं हुआ है या आप अपनी प्रतिक्रिया साझा करना चाहते हैं तो कृपया पोषण हेल्पलाइन 14408 पर संपर्क करें. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय. 

कैसे पहुंच गया इतनी लड़कियों को मैसेज
मामले के बारे में वाराणसी मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गलती से ये मैसेज कुछ लड़कियों के पास पहुंच गया था. किशोरियों का गर्भवती पंजीकरण करा दिया गया था और दिवाली के दिन किशोरियों को मैसेज भी मिला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समरी रिवीजन का भी कार्य करती है. समरी रिवीजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बालिग हो चुके लड़के-लड़कियों का आधार कार्ड लेती है और उनका वोटर रजिस्ट्रेशन कराती है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से यही भूल हुई कि दोनों फॉर्म मिक्स हो गए और जिन किशोरियों का पंजीकरण वोटर के लिए करना था, उनका पुष्टाहार के लिए हो गया. 


यह भी पढ़ें - Varanasi Temple Sai Baba Row: वाराणसी के मंदिरों से हटाई जा रहीं साईं बाबा की मूर्ति, क्यों किया जा रहा ऐसा, पढ़ें पूरी बात


 

अधिकारियों से की गई शिकायत
 गांव के प्रधान पति अमित पटेल ने बताया कि इस मामले के बारे में जब मेरे पास शिकायत गई तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से इस बारे में पूछा गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि ये भूलवश हुआ है. हालांकि, इस मामले की जानकारी सीडीओ से भी की गई है. उन्होंने सरकार से कार्रवाई की मांग की है. इस गलती के बाबत नोटिस जारी कर दिया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Ministry declared 40 unmarried girls pregnant their families were shocked everyone wanted to know the reason
Short Title
मंत्रालय ने 40 कुंवारी लड़कियों को बताया गर्भवती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शॉकिंग
Date updated
Date published
Home Title

मंत्रालय ने 40 कुंवारी लड़कियों को बताया गर्भवती, घर-परिवार के उड़ गए होश, सब जानना चाह रहे वजह

Word Count
424
Author Type
Author