Delhi Asha Kiran Home: दिल्ली में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दिल्ली के रोहिणी स्थित मानसिक रूप से विकलांगों के लिए बने सरकारी आवास (आशा किरण) बच्चों के लिए डेथ चैंबर बनता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2024 से अब तक 14 बच्चों की मौत हुई है. इन मौतों का खुलासा होने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एसीएस राजस्व को पूरे मामले की तुरंत मजिस्ट्रेट से जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
भविष्य में ना हो ऐसी घटना
आतिशी ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जिनकी लापरवाही की वजह से इतने बच्चों को जान गवानी पड़ी और आतिशी ने भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. आतिशी ने जांच पत्र जारी करते हुए ये आदेश दिया है.
आतिशी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि 'मुझे खबर मिली है कि दिल्ली के रोहिणी में स्थित मानसिक रूप से विकलांगों के लिए सरकारी आवास (आशा किरण) में जनवरी, 2024 से 14 मौतों की घटना हुई हैं.' पत्र में आगे लिखा गया है कि 'कथित तौर पर ये मौतें स्वास्थ्य समस्याओं और कुपोषण के कारण हुईं हैं.'
आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 'दिल्ली में ऐसी घटना सुनना बेहद ही चौंकाने वाली है. इस प्रकार की घटना में चूक सरकार बिल्कुल भी बर्दाश नहीं करेगी. दिल्ली की ये घटना बहुत ही गंभीर मुद्दा है.'
48 घंटों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपे
पत्र के जरिए आतिशी ने एसीएस राजस्व को निर्देश दिया है और मामले को लेकर तत्काल मजिस्ट्रेट से जांच शुरू कराने और 48 घंटों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है. आतिशी ने कहा है कि 'जिसके कारण ये घटना घटी है और जो लापरवाह हैं उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करें.'
वहीं इस घटना में राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्टिव हो गई है और घटना स्थल पर फैक्ट फाइंडिंग टीम को भी भेजा जा रहा है. ये टीम वहां के लोगों और अधिकारियों से मुलाकात करेगी. इसको लेकर आप भाजपा पर निशाना साध रही है. आप का कहना है कि मां-बेटे की मौत पर प्रदर्शन करने मयूर विहार क्यों नहीं गई.
(With PTI input)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली के आशा किरण होम में 14 बच्चों की मौत, मंत्री आतिशी ने 48 घंटे में मांगा जवाब