Milkipur Bypoll Result 2025 Live: अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नतीजा आज आने वाला है. सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि इस बार ये सीट किसके खाते में जाने वाली है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल मिली. लेकिन अंत में बीजेपी के चंद्र भानु पासवान ने सपा को हराकर जीत दर्ज कर ली है.
किसके पक्ष में आएंगे नतीजे?
यहां से भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को उतारा है और सपा ने अजित प्रसाद को उतारा है. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने की पूरी उम्मीद है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है. मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है."
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को अब तक 6082 वोट मिले हैं. वहीं अजीत प्रसाद को 2091 मत मिले हैं. अजीत प्रसाद, चंद्रभानु से 3991 वोट से पीछे चल रहे हैं. मिल्कीपुर में 9 राउंड खत्म होने के बाद सपा 21798 और बीजेपी को 47176 वोट मिले हैं. बीजेपी 25378 मतों से आगे है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार मिल्कीपुर में 18 राउंड तक भाजपा 42,886 वोट से आगे है. सपा को 49374 और भाजपा को 92260 वोट मिल चुके हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Milkipur Upchunav Result Live: मिल्कीपुर में वोटों की गितनी खत्म, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को पीछे छोड़ बीजेपी के चंद्र भानु पासवान जीते