मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (Milkipur By-Election) बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई थी. इस सीट से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. जीत के बाद अखिलेश यादव ने जहां चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है, तो दूसरी ओर उनके छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने उन्हें ही ताना दे मारा है. बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया है. उन्होंने कहा कि यह रामराज्य की स्थापना है. राम को कोसने वालों को जनता ने सबक सिखाया है.
यादव जाति के वोटरों का अपर्णा ने शुक्रिया अदा किया
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का सम्मान सबको करना चाहिए. जीत को स्वीकार करते हैं, तो उसी तरह से हार के वक्त भी संयम बरतना चाहिए. बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने जाति, धर्म और दूसरे बंधनों से ऊपर उठकर मतदान किया है. समाज के हर वर्ग ने बीजेपी का साथ दिया है. यादव समुदाय के लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर प्रतिक्रिया है.
यह भी पढ़ें: हारकर भी जीत गए संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल से अपनी मां शीला दीक्षित का लिया बदला
'जनता ने अहंकार करने वालों को सिखाया सबक'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि जनता ने अहंकार करने वालों को सबक सिखाया है. उन्होंने कहा, 'जिनको लगता था कि दिल्ली में वो कभी नहीं हारेंगे उनको इस बार जनता ने जगह दिखाई है. लोकतंत्र में किसी को भी अहंकार नहीं करना चाहिए.' बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को खुद अपनी सीट पर करारी हार मिली है. बीजेपी ने दिल्ली में 48 सीटों पर जीत की है और यह बहुमत से काफी ऊपर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मिल्कीपुर जीत पर अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर अपर्णा यादव ने अपने जेठ अखिलेश यादव को मारा ताना, 'रामराज्य है...'