मिल्कीपुर विधानसभा की सीट अयोध्या प्रसाद के सांसद बनने के बाद से खाली है. अब यहां उपचुनाव (Milkipur Bypolls) होने वाले हैं और बीजेपी ने यहां से चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है. पासवान के समर्थन में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने हैरिंग्टन ब्लॉक के पलिया मैदान में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज में प्रदेश में माफियाओं का राज था. ये माफिया कहीं भी जमीन पर अपना झंडा गाड़कर कब्जा जमा लेते थे.
परिवारवाद और समाजवादी पार्टी पर भड़के
सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवारवाद और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद विकास की राह में रोड़ा है. समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन का विरोध किया था. अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया था. ये सब लोग माफियाओं से मिले थे और उनकी सरकार में माफियाओं को पूरा संरक्षण मिला था. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्ट ने सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच जहां हुआ था पंगा, एक दिन बाद वहां फिर हुई फायरिंग
सपा सरकार में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में माफियाओं का राज था. ये दलितों की जमीन पर कब्जा कर लेते थे और इन माफियाओं को समाजवादियों ने पूरा संरक्षण दे रखा था. उन्होंने बीजेपी की रिकॉर्डतोड़ जीत की अपील करते हुए कहा कि वोट देते वक्त याद रखें कि समाजवादी पार्टी के लोग अयोध्या और मिल्कीपुर से नफरत करते हैं. इन्होंने राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर बनने का विरोध किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी, 'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Milkipur Bypolls: चुनाव प्रचार के लिए मिल्कीपुर पहुंचे CM Yogi का SP पर निशाना, 'खाली जमीन पर कब्जा कर...'