Milkipur By Election 2025: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुके हैं. इस उपचुनाव में 3.70 लाख वोटर्स ने भाग लिया. साथ ही 65% से ज्यादा वोटिंग हुई है. ये संख्या 2022 के विधानसभा चुनावों से भी ज्यादा है. इस चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से फेक वोटिंग के इल्जाम लगाए गए हैं. हालांकि उनके इन सभी आरोपों को प्रशासन की तरफ से खारिज कर दिया गया. साथ ही बताया गया कि पोलिंग बूथों पर बेहद शांति के साथ वोटिंग हुई थी.
पिछली बार से बढ़ा मत प्रतिशत
मिल्कीपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर वोटिंग पूरा होने के बाद इलेक्शन कमीशन की ओर से डेटा जारी किया गया, जिसके मुताबिक 65.35% मत डाले गए. सभी पोलिंग बूथ के डेटा को इकट्ठा करने के बाद वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हो सकता है. इस बार का वोटिंग प्रतिशत 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा था. 2022 में ये आंकड़ा 60.23% का था.
मिल्कीपुर के सियासी समीकरण
मिल्कीपुर विधानसभा सीट की बात करें तो ये सीट सपा और बीजेपी के बीच नाक की लड़ाई बनती जा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से सपा के अवधेश प्रसाद चुनाव जीते थे, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या से सपा के टिकट पर सांसद बन गए. उनके सांसद बनते ही ये सीट खाली हो गई, जिसके बाद यहां पर उपचनाव कराए जा रहे हैं. सपा ने इस बार इस सीट से उनके बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी की ओर से चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Voters (सांकेतिक तस्वीर) Image Credit- ANI
Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में 65% से ज्यादा मतदान, 2022 के विधानसभा चुनाव से ज्यादा हुई वोटिंग