Milkipur ByElection 2025 Voting: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद वहां पर पूजा-पाठ करते नजर आए.  वो मतदान के बीच वो बैठकर हनुमान जी की आराधना कर रहे थे. पूजा करने वाला उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अवधेश प्रसाद हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि सपा ने मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. पूजा करने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हो रहा है.

हनुमान चालीसा का पाठ करने नजर आए अवधेश प्रसाद
वायरल वीडियो में सपा सांसद अवधेश प्रसाद अपने आवास में मौजूद मंदिर में बैठे हुए हैं, और पूजा कर रहे हैं. उनका घर अयोध्या के इनायतनगर में स्थित है. उनके समक्ष दूसरे भगवानों के साथ ही हनुमान जी की एक बड़ी छवि लगी हुई है. वो सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. आपको बताते चलें कि अवधेश प्रसाद पहले सपा से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर विधायक थे. लोकसभा चुनाव 2024 में वो अयोध्या की सीट से जीतकर सांसद बन गए. उनके संसद बनने के बाद ही ये सीट खाली हो गई, और उपचुनाव कराया जा रहा है. इस बार सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है.

भावुक हो गए थे अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद निरंतर अपने बेटे को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं. वो लगातार अजाीत के लिए प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. चुनाव प्रचार से अंतिम दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मिल्कीपुर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने आए थे. चुनाव प्रचार के दैरान मंच से अवधेश प्रसाद भावुक हो गए थे. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार को जमकर घेरा था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
milkipur bypoll 2025 voting samajwadi party mp awadhesh prasad seen reciting hanuman chalisa
Short Title
Milkipur Bypoll 2025: मतदान के बीच हनुमान जी की पूजा करते नजर आए सपा सांसद अवधेश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 हनुमान जी की पूजा करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
Date updated
Date published
Home Title

Milkipur Bypoll 2025: मतदान के बीच हनुमान जी की पूजा करते नजर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, देखें Video

Word Count
353
Author Type
Author