Milkipur By Election Result: भाजपा या फिर आम आदमी पार्टी? राजधानी दिल्ली में सत्ता की चाशनी में डूबी मलाई कौन खाएगा? इसका फैसला बस कुछ ही देर में हो जाएगा. लेकिन जिस सवाल ने पूरे देश को बेचैन किया है वो ये कि समाजवादी पार्टी या फिर भारतीय जनता पार्टी? मिल्कीपुर में बाजी कौन मार रहा है?

बता दें कि यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी दिल्ली के साथ ही जारी हो रहे हैं.

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच है. 12 राउंड की गिनती हो चुकी है और अब तक के जैसे रुझान बाहर आए हैं भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान बढ़त बनाते हुए हैं.  

मिल्कीपुर में आजाद समाज पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है जिसने सूरज चौधरी को टिकट देकर मिल्कीपुर के मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. सूरज चौधरी के विषय में दिलचस्प ये रहा कि पूर्व में ये भी समाजवादी पार्टी का हिस्सा और फ़ैजाबाद सीट से समाजवादी सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी थे.  

गौरतलब है कि मिल्कीपुर उपचुनाव सपा और बीजेपी दोनों के ही लिए नाक की लड़ाई है. चाहे वो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हों या फिर समाजवादी पार्टी दोनों ही इस सीट को जीतने के  लिए साम, दाम, दंड, भेद एक करते हुए नजर आ रहे हैं.  

सीट क्यों खास है? इस सवाल को लेकर राजनीतिक पंडितों के अपने अलग तर्क हैं.  कहा जा रहा है कि इस सीट पर जीत या हार ही यूपी में समाजवादी पार्टी के पॉलिटिकल भविष्य को लेकर कई जरूरी सवालों के जवाब देगी. तो वहीं माना यह भी जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा की जीत राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को कई अहम मोर्चों पर मोटिवेट करेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Milkipur By Polls Result Result BJP Chandrabhan Paswan taking lead SP Ajit Prasad and azad samaj party struggling Faizabad Ayodhya
Short Title
मिल्कीपुर में भाजपा ने किये सपा के हौसले पस्त, बरकरार रखी लीड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मिल्कीपुर उपचुनाव को सपा और भाजपा दोनों के लिए नाक की लड़ाई माना जा रहा है
Date updated
Date published
Home Title

Milkipur By Polls Result Result: मिल्कीपुर में भाजपा ने किये सपा के हौसले पस्त, बरकरार रखी लीड

Word Count
323
Author Type
Author