मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे (Milkipur Election Result) ने एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की मजबूती को साबित किया है. लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के बाद बीजेपी की जड़ें कमजोर होने के दावे अब खोखले साबित हो रहे हैं. पहले उपचुनावों में सफलता और अब मिल्कीपुर की सीट जीतकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इस विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पूरा जोर लगाया था.
मिल्कीपुर चुनाव नतीजे आने के बाद से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने धांधली का भी दावा किया है. समझें इस सीट पर कैसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने साइकल की हवा पंचर कर दी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की उड़ी नींद, दिल्ली में फिर नहीं खुला खाता, इतने उम्मीदवारों की जब्त हुई जमानत
सुशासन और हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी को मिली जीत
मिल्कीपुर क्षेत्र के जातीय समीकरणों को समझते हुए बीजेपी ने यहां से चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया और वह सीट पर कमल खिलाने में सफल रहे हैं. वोट मांगने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस सीट पर रैली की थी. महाकुंभ के आयोजन का हवाला देते हुए सीएम योगी ने क्षेत्र में हिंदुत्व, रामलला और सुशासन जैसे मुद्दों पर वोट करने की अपील की थी. मिल्कीपुर में खुद अखिलेश यादव ने भी चुनाव प्रचार किया था.
फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने एक दलित युवती के रेप और हत्या के मामले को प्रमुखता से उठाया था. इस दौरान वह रोते हुए भी नजर आए थे. हालांकि, जनता ने उनकी भावुक अपील के बजाय सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसे के साथ जाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 की हार के बाद क्या है Arvind Kejriwal का फ्यूचर? पढ़ें 5 पॉइंट्स
बीजेपी उम्मीदवार ने दर्ज की बड़ी जीत
मिल्कीपुर सीट से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया है. पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि प्रसाद को 84,687 मत ही मिले. बीजेपी ने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे सांप्रदायिक और जातिवादी तुष्टिकरण की हार बताया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Milkipur Election Result: मिल्कीपुर में CM Yogi ने कैसे की अखिलेश यादव की साइकल पंचर, समझें पूरा गणित