डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) की हत्या के बाद पंजाब के माफिया कल्चर पर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा है कि पंजाब में अपनी जान बचाने के लिए लोग माफियाओं को पैसे देते हैं.
मीका सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'पंजाब में कई गायकों से माफिया वसूली करते हैं. उन्हें अक्सर मौत की धमकी दी जाती है. कई गायक गैंग्सटर्स को पैसे देते हैं और अपनी जान बचाते हैं. हर किसी को पता है कि वे कई सारे शोज करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं.'
Sidhu Moose Wala Murder: सुरक्षा हटने के एक दिन बाद सिद्धू मूसेवाला की मौत, कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव
मीका की सुरक्षा में होटल के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से की गई हत्या के बाद अब मीका सिंह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जोधपुर में सिंगर मीका सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. मीका इन दिनों अपने रियलिटी शो शूटिंग के लिए जोधपुर में हैं. मीका सिंह की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
Lawrence Bishnoi पर कसा शिकंजा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रिमांड पर लिया
पंजाब में माफिया कल्चर पर उठने लगे सवाल
मीका सिंह जिस होटल में रुके हैं, उसके बाहर बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कुछ पुलिसकर्मी होटल के अंदर भी तैनात हैं. अब इसे लेकर DCP भुवन भूषण का कहना है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पंजाब में माफिया कल्चर को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मीका सिंह का शॉकिंग खुलासा- पंजाब में जान बचाने के लिए गैंगस्टर्स को पैसे देते हैं सिंगिग सुपरस्टार्स