डीएनए हिंदी: बीफ खाने वालों और बेचने वालों के खिलाफ आक्रामक रहने वाली बीजेपी को अब मेघायल बीजेपी अध्यक्ष ने ही झटका दे दिया है. पूर्वोत्तर में बीफ के प्रचलन को लेकर यहां बीजेपी नेता अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि वे मजे से बीफ खाते हैं और राज्य में इसे खाने पर किसी प्रकार की पांबदी नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी में बीफ खाने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. मावरी बोले कि वे बीफ खाते हैं लेकिन फिर भी बीजेपी में हैं. 

अर्नेस्ट मावरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीजेपी किसी धर्म संप्रदाय या खास व्यक्ति की पार्टी नहीं है. यहां आजादी है. बीफ खाने से किसी को कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि बीफ हमारी खाने की आदतों का हिस्सा है और हम जो चाहें वो खा सकते हैं. 

क्यों मानाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, क्या है पाकिस्तान-बांग्लादेश से कनेक्शन?

मेघालय में नहीं है बीफ पर पाबंदी

मावरी से इस दौरान एक काउंटर सवाल यह भी किया गया कि बीफ गाय का मांस होती है और सनातन धर्म में बीजेपी के अनुसार गाय खाना गलत है तो इसको लेकर भी मावरी ने कहा कि यह उनकी आदतों में शामिल है. उन्होंने कहा कि बीफ पर मेघालय में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध है ही नहीं. मावरी ने कहा कि कोई भी मेघालय में बीफ खाने के लिए स्वतंत्र है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बाइक और स्कूटर को नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए और किन गाड़ियों पर है रोक

विधानसभा चुनाव पर पार्टी फोकस

अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि यह हमारी आदतों और संस्कृति का हिस्सा है. बीफ खाना कोई बुरी बात नहीं है. मावरी ने बीजेपी के चुनावी अभियान लेकर कहा  कि वह 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है और वह अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रखे हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
meghalaya election bjp ernest mawri eats beef no beef ban in state big issue north india
Short Title
'बीफ खाने के लिए स्वतंत्र हैं, मजे से खाते हैं' BJP नेता के बयान से पार्टी परेशा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
meghalaya election bjp ernest mawri eats beef no beef ban in state big issue north india
Date updated
Date published
Home Title

'बीफ खाने के लिए स्वतंत्र हैं, मजे से खाते हैं' BJP नेता के बयान से पार्टी परेशान