सरकार ने नए वायुसेना चीफ के नाम से पर्दा हटा दिया है. 30 सितंबर को देश के नए एयर चीफ के रूप में एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह कार्यभार संभालेंगे. गौरतलब है कि मौजूदा वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी 30 सितंबर को ही रिटार्ड हो रहे हैं. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.
एक बेहतरीन फाइटर पायलट
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह इससे पहले भी कई पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 1984 में वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया था. वह वाइस एयर चीफ के अलावा सेंट्रल एयर कमांड के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं. एयर मार्शल सिंह एक फाइटर पायलट हैं.
लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव
उन्होंने अपने करियर में अनेक तरह के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव इकठ्ठा किया है. वायूसेना में सेवा देते हुए उन्होंने ऑपरेशनल फाइटर स्कॉडन और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान भी संभाली हैं. ये देसी लड़ाकू विमान तेजस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) रह चुके हैं.
2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा इन्हें 'अति विशिष्ट सेवा मेडल' से सम्मानित किया जा चुका है. ये मेडल इन्हें चीन और भारत के बीच अरुणाचल से लेकर लद्दाख में काफी तनातनी के समय कमान संभाले रहने के लिए और सफलतापूर्वक मिशन कंप्लीट करने के लिए दिया गया था.
यह भी पढ़ें - अमेरिका पर हिज्बुल्लाह का बड़ा अटैक, सीरिया में आर्मी बेस पर बरसाए रॉकेट
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह 1 फरवरी, 2023 को अमरप्रीत सिंह 47वें उप प्रमुख बने थे. इन्होनेराष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र सिंह ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. इनका जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था. इन्होंने विदेशों में भी रहकर भारतीय वायुसेना के लिए काम किया है.
Air Marshal Amar Preet Singh has been appointed as the next Chief of the Air Staff.
— ANI (@ANI) September 21, 2024
Air Marshal Amar Preet Singh, is presently serving as Vice Chief of the Air Staff, as the next Chief of the Air Staff, in the rank of Air Chief Marshal, with effect from the afternoon of… pic.twitter.com/YX9Jz03Z9b
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, जो बनने जा रहे नए वायुसेना चीफ?