Jail Rules For Prisoners Hair Style: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में हैं. जेल के भीतर से दोनों को लेकर रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं. नया अपडेट ये है कि साहिल के लंबे बालों पर कैंची चलाई गई है. अब तक मीडिया में साहिल की लंबे बालों वाली तस्वीरें सर्क्युलेट कर रही थीं. लेकिन अब खबर है कि उसके लंबे बालों को कतर दिया गया है. क्या इसके पीछे की वजह कैदियों के हेयरस्टाइल को लेकर मौजूद जेल का नियम है?
जेल ऑफिसर्स ने दी ये जानकारी
जेल ऑफिसर्स के मुताबिक साहिल की ओर से स्वयं ही बाल छंटवाने का अनुरोध किया गया था. जेल प्रशासन की ओर से इसे मान लिया गया और उसके बाल छोटे कर दिए गए. अब ये जानना यहां बेहद खास हो जाता है कि कैदियों के बाल और दाढ़ी को लेकर जेल के नियम-कायदे क्या कहते हैं. आइए इस बारे में समझते हैं.
क्या कहते हैं नियम?
गृह मंत्रालय के तहत आता है पुलिस रिसर्च ब्यूरो. इसकी ओर से 2003 में मॉडल प्रिजन मैनुअल में जेल में बंद लोगों के लिए कई रूल्स बनाए गए हैं. जिसे सभी को फॉलो करना आवश्यक है. इसे नहीं मानने वाले कैदियों को कड़ाई के साथ फॉलो करवाया जाता है. कैदी अपने बाल और दाढ़ी को लेकर अनुरोध जरुर कर सकते हैं, लेकिन जेल प्रशासन की सहमति के बेगैर अपना हेयर और बियर्ड स्टाइल नहीं रख सकते हैं, वो गंजा होने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. ये नियम सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए हैं ताकि कैदी अपना हुलिया बदलकर फरार न हो जाएं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कैसे गायब हो गए साहिल के लंबे बाल? जानें क्या हैं जेल में हेयरस्टाइल के नियम-कायदे