यूपी के मेरठ से एक सनसनी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. पति, पत्नी और वो की इस कहानी का तीसरा किरदार अपने आप में अनोखा और अंधविश्वासी भी है. दरअसल ये प्रेमी अपनी मुर्दा मां से बात भी किया करता है. पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारना चाहती थी. प्रेमी का कहना थी कि अपने पति के सीने पर पहला वार पत्नी ही करें जबकि वह दोनों हथेलियां काटना चाहता था.
पत्नी, पत्नी और वो
कातिल का नाम साहिल कुमार, पत्नी का नाम मुस्कान रस्तौगी और मरने वाले पति का नाम सौरभ कुमार है. तीन साल पहले ही मुस्कान ने सौरभ से लव मैरिज की थी, लेकिन तीन साल बाद ही मुस्कान को साहिल से प्यार हो गया. शादी के बाद सौरभ लंदन चला जाता है. इधर मुस्कान घर में अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थी. मुस्कान की मुलाकात मोहल्ले में रहने वाले साहिल शुक्ला से हुई दोनों के बीच प्यार हो गया.
मर्डर का प्लान हुआ फेल
मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी 25 फरवरी को मुस्कान का बर्थडे था और इसी दिन सौरभ का कत्ल होने वाला था. सौरभ उसका बर्थडे मनाने लंदन से आना वाले था लेकिन यहां पर उसकी हत्या की प्लानिंग की जा रही थी. 25 फरवरी को ऐसा न हो सका और मुस्कान का प्लान फेल हो गया. इसके बाद 3 मार्च की तारीख इस हत्याकांड के तय हुई.
3 मार्च को हुआ था कत्ल
3 मार्च की रात पहले मुस्कान ने सौरभ के सीने पर चाकू से बार किया फिर साहिल सौरभ पर चाकू लेकर टूट पड़ा. कुछ ही देर में सौरभ की सांसे थम गई. लाश ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने एक ड्रम लिया उसमें सौरभ के तीन टुकड़े करके डाल दिया और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया. इसके बाद 4 मार्च की सुबह मुस्कान और साहिल हिमाचल की वादियों में घूमने के लिए निकल जाते हैं.
यह भी पढ़े- शंभू और खनौरी बार्डर पर रात में क्या हुआ, किसानों के खिलाफ सरकार के पुलिसिया एक्शन की इनसाइड स्टोरी जानिए
साहिल करता था कालू-जादू
इससे भी अलग एक और कहानी है. दरअसल साहिल की मां मर चुकी थी. मगर वह अपनी मां के साथ एक स्नैप अकाउंट पर बात किया करता था. ये बात मुस्कान को भी पता थी. मुस्कान ने अपने भाई के मोबाइल नंबर से एक एकाउंट बनाकर साहिल से उसकी मां बनकर बात करती थे. मुस्कान साहिल को मैसेज करती थी कि मुस्कान बहुत अच्छी लड़की उसके साथ तू खुश रहेगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime news
Crime News: अंधविश्वासी प्रेमी 'मुर्दा' मां से करता बात, प्रेमिका के पति की हत्या कर ड्रम में किया पैक, दिल दहला देगी ये सनसनी वारदात