Meerut Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ में निर्मम तरीके से सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी मुस्कान थी. अब मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस इस मामले में जो भी सुराख मिल रहे हैं सभी की जांच कर रही है. अब सौरभ का हत्या से दो घंटे पहले का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे बाइक पर हैं और उनके साथ एक और शख्स बैठा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि बाइक पर बैठा शख्स कौन है?
मौत से 2 घंटे पहले कहां था सौरभ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सौरभ और उसका दोस्त पंकज बाइक पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ 3 मार्च को अपनी मां के घर इंद्रानगर गया था. उसकी मां ने उसे खाना पैक करक दिया और वह खाना लेकर अपने घर वापस आ गया. खाना उसने मुस्कान को परोसने के लिए दे दिया. इसके बाद मुस्कान ने खाने में नींद की दवा मिला और फिर हत्या को अंजाम दिया. सौरभ का एक और वीडियो हत्या से पहले वायरल हुआ था, जिसमें सौरभ पत्नी मुस्कान व बेटी तीनों डांस कर रहे थे.
यह भी पढ़ें - इश्क इतना 'कमीना' कि जीना मुश्किल! मेरठ हत्याकांड से लेकर जयपुर तक विलेन कौन? टॉक्सिक मर्दानगी या कुछ और?
देखें वायरल वीडियो
मेरठ में सौरभ की जिंदगी का आखिरी वीडियो। मेरठ के इंदिरानगर इलाके का यह वीडियो है जिसमें अपने घर की गली में घुसते हुए सौरभ दिखाई दे रहा है। सौरभ बाइक पर पीछे बैठा है जो उसके दोस्त पंकज की है। 2 घंटे बाद सौरभ को पत्नी मुस्कान और बॉयफ्रेंड साहिल ने मार डाला pic.twitter.com/J2yqkj3Oun
— shalu agrawal (@shaluagrawal3) March 23, 2025
क्या है मेरठ हत्याकांड
बता दें, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने आशिक साहिल के साथ मिलकर कर दी थी. मुस्कान और साहिल ने सौरभ की बॉडी के कई टुकड़े किए और फिर उसे एक ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल में रख दिया. मामले का जब पता चला तो देश भर में हाहाकर मचा हुआ है. सौरभ लंदन में काम करता था और अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आया था. मेरठ आने के बाद उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या कर दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मेरठ हत्याकांड : सौरभ का हत्या से 2 घंटे पहले का वीडियो आया सामने, साथ में दिखा एक और शख्स, यूजर्स पूछ रहे ये कौन?