Meerut Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत के कत्ल को लेकर खबरों की सुर्खियां बनी हुई हैं. इस कत्ल में रोजाना ही नए तथ्य सामने आ रहे हैं. उसकी हत्या करने के बाद उनकी बॉडी को टुकड़ों में काटकर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया गया था. पुलिस को उसके शव के टुकड़ों को ड्रम से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. कुल 6 घंटे तो शव को बाहर निकालने में ही लग गए. अब सौरभ के शव की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आई है. पोस्टमॉर्टम के दौरान शव की स्थिति को देखकर डॉक्टरों और कर्मचारियों की रूह कांप उठी. डॉक्टरों को शव के पेट में ऐसे हथियार रखे मिले, जिससे उसकी हत्या की गई थी. पोस्टमॉर्टम में शामिल डॉक्टरों और कर्मचारियों ने बताया कि शव का ऐसा हाल तो उन्होंने कभी नहीं देखा था.
डॉक्टर भी हैरान
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया हैं. उन्होंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर खुलासे किए. उन्होंने कहा कि शव के भीतर सीमेंट का घोल मिला है. इस वजह से मृतक के उम्र और दूसरी सूचनाएं निकालने में मुश्किलें आईं. वहीं डॉक्टरों की टीम दूसरे साइंटिफिक उपायों का प्रयोग कर रही है. ताकी तफ्तीश सही तरीके से हो सके. हत्याकांड के क्रूर तरीके को देखकर चिकित्सक भी बेहद हैरान हैं.
'ये कोई आम कत्ल नहीं'
पोस्टमार्टम में शामिल सभी लोग पूरी तरह से हैरान हैं. मृतक के शरीर के साथ हुए क्रूरता ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अशोक कटारिया की तरफ से कहा गया है कि 'अपने 30 वर्ष के करियर में मैंने ऐसे मामले कभी वाकिफ नहीं था. ये कोई आम कत्ल नहीं है. ऐसी दरींदगी कोई साधारण शख्स के बस की बात नहीं है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मेरठ हत्याकांड
Saurabh Murder Case: 'ऐसा शव तो कभी नहीं..', सौरभ का पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों की कांप उठी रूह