उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने देशभर को लोगों को हिलाकर रख दिया है. ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि कैसे मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले फुल प्लानिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक, मु्स्कान हत्या को अंजाम देने के लिए उस्तरा खरीदकर लाई थी. इसके बाद उसने चाकू से साहिल के शव के टुकड़े कर दिए. 

सामने आया बड़ा सच 

सौरब हत्याकांड को लेकर पूछताछ में एक और हैरान कर देने वाला सच सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान और साहिल ने जिस ड्रम में सौरभ के शव के टुकड़े कर सीमेंट डाला था, उसमें पहले मुस्कान ने पौधा लगाने की योजना बनाई थी. मुस्कान ने बताया कि उसकी योजना थी कि वो शव पर मिट्टी डालकर पौधा लगाएगी. हालांकि, बाद में शव से बदबू आने के डर से दोनों ने ड्रम को सीमेंट डालकर सील कर दिया था. इतना ही नहीं मुस्कान हर हाल में साहिल को हासिल कर लेना चाहती थी और इसलिए वह स्नैपचैट पर साहिल की मां बनकर उससे बातचीत किया करती थी. 

ये भी पढ़ें-कैसे गायब हो गए साहिल के लंबे बाल? जानें क्या हैं जेल में हेयरस्टाइल के नियम-कायदे

नशे के लिए सौरभ के अकाउंट से होता था पेमेंट 

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान और साहिल डेली 2 बोतल शराब खरीदते थे. मुस्कान 2 बोतल शराब रोज पीती थी. इसके अलावा नशे के लिए जो भी खर्चा होता था वो सौरभ के एकाउंट से यूपीआई पे करते थे. मुस्कान और साहिल ने कैश में कोई खरीदारी नहीं की थी. ड्रम, दवाई, चाकू, सीमेंट, ब्लीचिंग पाउडर सब कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही खरीदा गया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
meerut murder case sahil revealed truth of murder planning muskan wanted to plant sapling in drum
Short Title
साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saurabh murder
Date updated
Date published
Home Title

Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान  
 

Word Count
311
Author Type
Author
SNIPS Summary
मेरठ में सौरभ हत्याकांड से जुड़ी कई हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. जांच में पता चला कि मुस्कान ड्रम में सौरभ की लाश पर पौधा लगाना चाहती थी.