मेरठ में पूर्व मर्चेंट ऑफिसर सौरभ राजपूत (Saurabh Rajpoot Murder Case) हत्याकांड में कुछ और हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के बाद साहिल और मुस्कान उसका सिर काटकर एक कमरे में ले गए थे. दोनों कटा हुआ सिर लेकर साहिल के एक रहस्यमय कमरे में गए थे. पुलिस को जांच में पता चला है कि इस कमरे की हालत भयावह है. तंत्र मंत्र के साधन हर ओर हैं और खौफनाक तरह की तस्वीरें कमरे की दीवारों पर बनाई गई है. जांच में यह भी सामने आया है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों ने तंत्र विद्या करने का दावा किया है.
हत्या करने के बाद चली थी दोनों की पार्टी
मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. यहां सौरभ राजपूत नाम के एक पूर्व मर्चेंट ऑफिसर को उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने बेरहमी से मौत के घाट उतार शव के टुकड़े कर एक ड्रम में बंद कर दिया था. ड्रम को सीमेंट लगाकर बंद भी कर दिया था. पुलिस की जांच में दोनों ने हत्या की बात मान ली है. मुस्कान और साहिल ने पूछताछ में यह भी माना कि हत्या करने के बाद दोनों कटा हुआ सिर तंत्र विद्या करने साहिल के कमरे में लेकर गए थे. सूत्रों के मुताबिक, मेरठ से हिमाचल प्रदेश जाने से पहले मुस्कान ने सौरभ के एटीएम और वॉलेट से पैसे भी निकाले थे और किसी को शक न हो इसके लिए उसका फोन भी साथ लेकर गई थी.
यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार के बाद कौन? वो 5 नाम जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद हो सकते हैं 'सुशासन बाबू' के विकल्प
मुस्कान के परिवार ने साहिल पर लगाए आरोप
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साहिल अपने कमरे में सौरभ का सिर ले गया था. हम दोनों के मोबाइल की भी जांच कर रहे हैं. दोनों के मोबाइल में एक वीडियो मिला है जिसमें कसौली में दोनों होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. मुस्कान ने ड्रग्स और नशा लेने की बात भी कबूल की है. इधर मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि साहिल ने उनकी बेटी पर तंत्र विद्या कर उसका दिमाग अपने असर में ले लिया है. मुस्कान के माता-पिता ने दोनों के लिए फांसी की सजा की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: मेरठ, जयपुर के बाद अब MP गई पति की जान, Instagram पर लाइव आकर लगाई फांसी, Video देखती रही पत्नी और सास
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सौरभ की हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल
Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, कटा सिर लेकर मुस्कान और साहिल गए थे रहस्यमय जगह