मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पूरा देश इस घटना से सदमें में हैं. वहीं एक तरह हा मासूम बच्ची पीहू. आरोपी मुस्कान की एक बेटी है जिसका नाम पीहू है. पीहू 8 साल की है, वो नादान बच्ची अपनी मां की साजिशों से पूरी तरह अनजान है. पीहू इस हादसे के बाद से अपने नाना-नानी के साथ रह रही है. मुस्कान की मां कविता ने बताया कि पीहू इस हादसे के बाद डरी सहमी रहती है. वो हर वक्त अपने मम्मी-पापा के बारे में सावल करती है. 

क्या कहती है पीहू

पीहू की नानी ने बताया कि टीवी पर मां-पापा की तस्वीरें, पुलिस के सवाल और अकेलापन उसे परेशान करते हैं. वह कभी मम्मी-पापा को लेकर सवाल पूछती है, तो कभी नाना-नानी से नाराज हो जाती है. कहती है- अब कोई नहीं आएगा, आप झूठे हैं. वो कहती है, "मम्मा-पापा लंदन नहीं गए, नानी आप झूठ बोलती हैं, पापा को ड्रम में भेज दिया, वो स्टार बन गए और मम्मा को पुलिस अंकल ले गए."

ये भी पढ़ें-Bihar के आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, सरफिरे आशिक ने ली बाप-बेटी की जान, खुद को भी किया शूट

पीहू की नानी ने कही ये बात 

पीहू की देखभाल कर रही मुस्कान की मां कविता ने बातचीत में बताया कि सौरभ की हत्या के बारे में पता चले 6 दिन बीत चुके हैं. पीहू हमारे पास रही, लेकिन पुलिस के सवालों से वह बहुत सहम गई है. वो छोटी बच्ची है, बार-बार शोर सुनती है, टीवी पर अपने मम्मा-पापा की फोटो देखती है तो डर जाती है. उन्होंने कहा कि पीहू के कारण ही हम पिछले 4 दिन से घर में न तो टीवी चला रहे हैं, न न्यूज सुनते हैं. नानी कविता ने बताया- आज भी डोर बेल बजने पर पीहू दौड़ पड़ती है कि कहीं मम्मा और पापा तो नहीं आ गए. उन्होंने कहा कि पीहू रोज सवाल पूछती है, जिनके जवाब हमारे पास नहीं होते.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
meerut hatyakand Saurabh murder case muskan Rastogi daughter pihu asks about mummy papa says what is murder
Short Title
क्या होता है मर्डर? मेरठ हत्याकांड में मुस्कान की मासूम बच्ची का सवाल, नानी से
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
meerut murder case
Caption

meerut murder case

Date updated
Date published
Home Title

क्या होता है मर्डर? मेरठ हत्याकांड में मुस्कान की मासूम बच्ची का सवाल, नानी से बोली- पापा चले गए भगवान के पास
 

Word Count
342
Author Type
Author
SNIPS Summary
मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की एक बेटी भी है. बेटी का नाम पीहू है जो बार-बार अपने माता-पिता से मिलने की जिद करती है. फिलहाल पीहू अपने नाना-नानी के साथ रह रही है.