Meerut accident news: मेरठ में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक मां, उसका आठ माह का बेटा और एक उप निरीक्षक की मौत हो गई.
मां-बेटा मौत
मेरठ के थाना क्षेत्र के नानू-रतौली मार्ग पर गन्ने लदे ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में आठ माह के बच्चे सहित मां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे का बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, कासमपुर निवासी भूपेंद्र रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर पत्नी दीपा व आठ माह के बेटे हिमांश को साथ लेकर ससुराल रतौली गांव जा रहे थे. जैसे ही वह रतौली से करीब एक किलोमीटर पहले नानू मार्ग पर पहुंचे. तभी सामने से आए गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी.
एसआई की मौत
वहीं, एक अन्य घटना में, थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बुबकरपुर के निकट स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने की कचहरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को सीएचसी लेकर पहुंची. मृतक की पहचान जेब मे निकले आई कार्ड से जिला फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के गांव फतेहपुर नारायण निवासी नीरज कुमार पुत्र हरिप्रसाद के रूप में हुई.
कैसे घटी ये घटना
प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस से बात करने पर जानकारी मिली कि मृतक दरोगा शनिवार के अवकाश पर थे. उनकी रविवार को वापसी होनी थी. रविवार दोपहर करीब तीन बजे मेरठ की तरफ से शामली की ओर जाते समय गांव बुबकरपुर के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है. मौके पर ही उप निरीक्षक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Meerut Accident: गन्ने के ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां, बेटा समेत SI की मौत