डीएनए हिंदी: वड़ोदरा एक कंज्यूमर फोरम कोर्ट ने कहा है कि एक शख्स अगर 24 घंटे से भी कम वक्त के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया हो, तब भी वह अपना इंश्योरेंस क्लेम कर सकता है. रमेशचंद्र जोशी नाम के एक शख्स की याचिका पर कंज्यूमर फोरम में बीमा फर्म को बीमा भुगतान का आदेश दिया. इस फैसले के सामने आने के बाद से लोग इस व्यवस्था में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं.

वडोदरा उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एडिशनल) ने मामले की सुनवाई के के दौरान कहा कि नई तकनीक आने की वजह से कभी-कभी मरीजों का इलाज कम समय में या अस्पताल में भर्ती हुए बिना भी हो जाता है. अगर मरीज को भर्ती नहीं किया जाता है, या नई तकनीकों के कारण भर्ती होने के बाद कम समय में इलाज किया जाता है, तो बीमा कंपनी यह कहकर दावे को खारिज नहीं कर सकती कि मरीज को भर्ती नहीं किया गया था.

इसे भी पढ़ें- Adani Row: 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से हो रहा समझौता', केंद्र पर विपक्षी दलों ने लगाए गंभीर आरोप

क्यों कंज्यूमर कोर्ट ने सुनाया फैसला?

रमेशचंद्र जोशी नाम के एक शख्स ने अगस्त 2017 में बीमा कंपनी के एक अपील खारिज करने के बाद नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. रमेशचंद्र जोशी की पत्नी को 2016 में डर्मेटोमायोसाइटिस हुआ था. उन्हें अहमदाबाद के लाइफकेयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. अगले दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

इसे भी पढ़ें-  PSL 2023 ने बचाई इमरान खान की जान, पूर्व पाक कप्तान की गिरफ्तारी क्रिकेट मैच की वजह से टली 

रमेशचंद्र जोशी ने 44,468 रुपये बीमा कंपनी से क्लेम किया लेकिन इंश्योरेंस फर्म ने पार्ट 3.15 का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया और तर्क दिया कि उन्हें पॉलिसी में क्लॉज के अनुसार लगातार 24 घंटे तक भर्ती नहीं किया गया था. 

कम वक्त के लिए भी किया जा सकता है बीमा क्लेम

याचिकाकर्ता ने उपभोक्ता फोरम के सामने सभी जरूरी दस्तावेज रखे और कहा कि  उनकी पत्नी को 24 नवंबर, 2016 को शाम 5.38 बजे भर्ती कराया गया था और 25 नवंबर, 2016 को शाम 6.30 बजे छुट्टी दे दी गई थी.

कंज्यूमर फोरम ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि कि भले ही मरीज को 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, नए जमाने में उपचार और ऐसी दवाइयां विकसित की गई हैं, जिनके मुताबिक डॉक्टर इलाज करते हैं.

कोर्ट ने बीमा फर्म पर लगाया फाइन

कंज्यूमर फोरम ने इंश्योरेंस कंपनी पर याचिकाकर्ता के मानसिक उत्पीड़न के लिए 3,000 रुपये और मुकदमेबाजी के लिए 2,000 रुपये देने का आदेश भी जारी किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Medical Insurance Claim Hospitalisation not must for claiming medical insurance Vadodara consumer forum
Short Title
'मेडिकल इंश्योरेंस के लिए अस्पताल में 24 घंटे भर्ती होना जरूरी नहीं'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Medical Insurance Claim.
Caption

Medical Insurance Claim.

Date updated
Date published
Home Title

'मेडिकल इंश्योरेंस के लिए अस्पताल में 24 घंटे भर्ती होना जरूरी नहीं'